बस्तर मित्र/कांकेर।
जिला सहकारी संघ कांकेर के अध्यक्ष श्रीमती सियो पोटाई ने 25 अप्रैल को रायपुर में आयोजित राष्ट्रीय सहकारिता सम्मेलन में जिले के सहकारिता नेताओं को भाग लेने की अपील की है।
श्रीमती पोटाई ने बताया कि राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय इंदौर स्टेडियम में राष्ट्रीय सहकारिता सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उपस्थित रहेंगे। उक्त विशाल सम्मेलन में प्रदेश के सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, कृषि मंत्री रविंद्र चौबे, वन मंत्री मोहम्मद अकबर, विधायक एवं राष्ट्रीय सहकारी संघ के स्वशासी परिषद के सदस्य सत्यनारायण शर्मा, अपेक्स बैंक के चेयरमैन बैजनाथ चंद्राकर, राज्य सहकारी संघ के अध्यक्ष झुनमुन गुप्ता सहित सहकारिता के अनेक दिग्गज भाग लेंगे।
इस राष्ट्रीय सहकारिता सम्मेलन में कई राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेश के 32 में से 12 राज्यों से भी अधिक राज्यों के राष्ट्रीय प्रतिनिधिगण भाग लेंगे। 25 अप्रैल को आयोजित यह कार्यक्रम प्रातः 10.00 से 4.00 बजे तक चलेगा जिसमें देश के कोने-कोने से आए सहकारिता के विद्वान जन अर्थव्यवस्था की मजबूती के लिए सहकारिता का योगदान के विषय में अपना व्याख्यान देंगे।
बस्तर से इस सम्मेलन में सहकारिता के दिग्गज एवं राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य नितिन पोटाई भी भाग लेंगे जिला सहकारी संघ के अध्यक्ष श्रीमती सियो पोटाई ने सहकारिता जगत से जुड़े नेताओं से अपील की है कि जो भी व्यक्ति इस राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेना चाहते हैं वह जिला सहकारी संघ कार्यालय कांकेर के प्रबंधक किरण कोमरा मोबाईल नंबर 7999851835, सहायक प्रबंधक मुकेश मरकाम मोबाईल 8305250353 से संपर्क कर पंजीयन करा लें ताकि उनके लिए प्रवेश पत्र एवं वाहन आदि की सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सके।