बस्तर मित्र न्यूज।
जिले में संचालित एकलव्य आदर्श आवासी विद्यालयों के कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा में प्राप्तांकों के आधार पर बालक एवं बालिकाओं की पृथक-पृथक मेरिट सूची विद्यालयवार जारी किया गया गया है। चयन सूची एवं प्रतिक्षा सूची सहायक्त आयुक्त आदिवसी विकास विभाग के कार्यालय एवं जिले के सभी खण्ड शिक्षा कार्यालयों और एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में चस्पा किया गया है, जिसका अवलोकन कर सकते है।
आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने जानकारी दी है कि चयनित विद्यार्थियों को आवश्यक दस्तावेजों के साथ संबंधित विद्यालयों में उपस्थित होकर 21 अप्रैल से प्रवेश ले सकते है। आवश्यक दस्तावेज जैसे- कक्षा 5वीं की अंक सूची, शाला स्थानांतरण प्रमाण पत्र, छत्तीसगढ़ का मूल निवासी प्रमाण पत्र, अनुसूचित जनजाति का स्थायी जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की छायाप्रति, जिला चिकित्सालय बोर्ड का स्वास्थ्य प्रमाण पत्र, प्रवेश के 15 दिवस के अंदर उपलब्ध कराना होगा।