बस्तर संभाग

युवा कांग्रेस लगातार मिल रही है क्षेत्रवासियों से, सुन रहीं है उनकी समस्याएं . . .

बस्तर/बस्तर मित्र।

भानपुरी ब्लॉक युवा कांग्रेस लगातार क्षेत्रों मे दौरा कर क्षेत्रवासियों की समस्या सुन रही है। आज ग्राम - राजपुर मे युवा कांग्रेस के नेताओं के द्वारा वहा के कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों से मिलकर उनकी समस्या सुना गया एवं सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे मे बताया गया। इस दौरान अनिल बघेल ,अध्यक्ष ब्लॉक युवा कांग्रेस , नानू कश्यप ,सदस्य जनपद पंचायत बस्तर एवं महासचिव बस्तर जिला युवा कांग्रेस , बैसाखू कश्यप, सरपंच-राजपुर , सोनधर दीवान , पुरन बघेल , डमरू मौर्य , वासुदेव , रघुनाथ नाग , विजय , संदीप , कार्तिक एवं ग्रामीण उपस्थित थे।




About author



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top