बस्तर संभाग

धान खरीदी केंद्रों के प्रभारी अधिकारी, समिति प्रबंधक, बारदाना प्रभारी और कंप्यूटर ऑपरेटर के नाम कारण बताओ नोटिस जारी . . .

बस्तर मित्र/कांकेर।

जिले के धान उपार्जन केंद्र में वर्ष 2021 22 में धान खरीदी उपरांत जितने धान की खरीदी की गई थी उनकी मात्रा में धान मिलर या संग्रहण केंद्रों को जारी नहीं किया गया है।

खरीदी केंद्रों की जांच में पाया गया कि धान खरीदी उपरांत शेष धान नहीं पाया गया, इसी प्रकार बारदाने में भी भिन्नता पाई गई है। नरहरपुर के खरीदी केंद्र समिति प्रबंधक विष्णु प्रसाद सिन्हा, खरीदी प्रभारी शुभाऊ राम जुर्री, कंप्यूटर ऑपरेटर अरविंद, अभनपुर के समिति प्रबंधक केशव नाग, खरीदी प्रभारी चंद्रशेखर कोड़ोपी, कंप्यूटर ऑपरेटर रामदेव मरकाम, पोटगांव समिति प्रबंधक तीजलाल तेता, खरीदी प्रभारी पुरान आरदे, कंप्यूटर ऑपरेटर जुगेश सोनवंशी, कोदागांव समिति प्रबंधक तीज लाल तेता ,खरीदी प्रभारी सुकृत दास मानिकपुरी, कंप्यूटर ऑपरेटर कृष्णा पटेल, माटोली के समिति प्रबंधक रतन हलदार, खरीदी प्रभारी आकाश मंडल, कंप्यूटर ऑपरेटर घनश्याम ठाकुर, बारदाना प्रभारी अभिजीत कुंडू, पीवी 22 के समिति प्रबंधक रतन हलदर, खरीदी प्रभारी गौतम आचार्य और कंप्यूटर ऑपरेटर देव कुमार दास को पूछताछ के दौरान संतोषजनक जवाब प्रस्तुत नहीं किए जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

इस अवसर पर खाद्य अधिकारी तुलसीराम ठाकुर, खाद्य निरीक्षक ,सहकारिता विस्तार अधिकारी, जिला विपणन अधिकारी क्षेत्र सहायक उपस्थित थे।




About author

Mannu Ram Kawde

पत्रकारिता के लिए समर्पित . .



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top