बस्तर संभाग

मारपीट कर मोबाइल लूटने व दो लोगों को जबरदस्ती, वाहन में बैठा कर अपहरण करने वाले आरोपी गिरफ्तार . . .

बस्तर मित्र/कांकेर।

पुलिस अधीक्षक महोदय कांकेर शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन व श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पखांजूर धीरेंद्र कुमार पटेल व अनु. पुलिस अधिकारी पखांजूर रवि कुमार कुजूर के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी निरीक्षक मोरध्वज देशमुख के नेतृत्व में मारपीट कर मोबाइल लूटने व दो लोगों को जबरदस्ती वाहन में बैठा कर अपहरण करने वाले आरोपियों को थाना पखांजूर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया।

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 14/04/2022 को प्रार्थी विप्लव सरदार निवासी ग्राम पीवी 78 थाना बांदे के द्वारा थाना पखांजूर आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 13/4/22 के शाम लगभग 5:30 बजे ऑनलाइन सट्टा खेलाने में पैसे के लेनदेन की बात को लेकर प्रार्थी विप्लव सरदार तथा उनके दोस्त अर्जुन सरकार को गाली गलौज कर हाथ मुक्का लात ,बांस की लाठी व बेल्ट से आरोपी गण हर्षित सरकार, देवव्रत विश्वास और कमलेश द्वारा एक राय होकर खैरकेट्टा डैम में स्कॉर्पियो वाहन से आकर मारपीट कर चोट पहुंचाने के उपरांत प्रार्थी के रियल मी मोबाइल को लूट कर ले जाने तथा विप्लव के दोस्त अर्जुन को आरोपीगण द्वारा अपने साथ स्कॉर्पियो वाहन में जबरदस्ती बैठा कर ले जाकर उनके अन्य दोस्त वीरेश्वर को उनके घर पीवी 75 को भी आरोपी द्वारा जबरदस्ती बैठा कर रूपए पैसे को वापस नहीं करोगे तब तक नहीं छोड़ेंगे कहते हुए स्कॉर्पियो में जबरदस्ती बैठा कर भानुप्रतापपुर की ओर ले गए थे।

प्रार्थी के रिपोर्ट पर दिनांक 14 /04/2022 को थाना पखांजूर में अपराध क्रमांक 44/ 22 धारा 394 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया था ,विवेचना दौरान आहत व अन्य गवाहों के बयान के आधार पर प्रकरण में धारा 384 व 365 भादवि जोड़ी गई कि आज दिनांक 19/04/22 को आरोपी (१)हर्षित सरकार पिता हरिदास सरकार उम्र 24 साल, निवासी- नया बाजार पखांजूर दूसरा(२) कमलेश मजूमदार पिता मनोज मजूमदार उम्र 22 साल,निवासी पीवी 09 थाना बांदे (३) देवव्रत विश्वास पिता निपेंद्र विश्वास उम्र 24 साल,निवासी पीवी 33 थाना पखांजूर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल विरुद्ध किया गया है प्रकरण में घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो वाहन क्रमांक सीजी 19 बीएन 5219 तथा आरोपी द्वारा विपलव को मारपीट कर लूटे एक रियल मी मोबाइल को आरोपी हर्षित से जप्त किया गया है।

उक्त कार्यवाही में थाना पखांजूर के उपनिरीक्षक सत्यम साहू, सउनि चेतन साहू, भगवान ठाकुर,आरक्षक संजीत, प्रआर हेमंत, तिलक जैन, उमेश, महेश,पवन यादव,आनंद कुमार, संजय, तुलसी, दिलीप, सआर मिथुन आदि स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।




About author

Mannu Ram Kawde

पत्रकारिता के लिए समर्पित . .



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top