कांकेर/बस्तर मित्र।
छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा पटवारी प्रशिक्षण चयन परीक्षा का आयोजन 24 अप्रैल दिन रविवार को किया जाएगा। जिसके लिए पूर्वान्ह 10 बजे से दोपहर 01.15 बजे तक होगी, भर्ती परीक्षा के लिए जिले में 23 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है, जिसमें 6937 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा के सफल संचालन हेतु संयुक्त कलेक्टर श्री जी.आर नाग को नोडल अधिकारी बनाया गया है, उनका मोबाईल नम्बर 94242-74982 है तथा सहायक संचालक शिक्षा श्री लक्ष्मण कावड़े को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है, उनका मोबाईल नम्बर 79749-97827 है।
परीक्षा केन्द्र शासकीय भानुप्रतापदेव स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांकेर में 600 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसी प्रकार शासकीय इंदरु केंवट कन्या महाविद्यालय में 500, पंडित विष्णु प्रसाद शर्मा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोविंदपुर कांकेर में 200, सेंट माईकल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोविंदपुर कांकेर में 600, शासकीय नरहरदेव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कांकेर में 500, शासकीय जिला शिक्षा प्रशिक्षण केन्द्र (डाइट) कांकेर में 200, महिला आईटीआई कांकेर में 200, शासकीय कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल महुरबंदपारा में 200, पैराडाईश हायर सेकेण्डरी स्कूल ईमलीपारा में 300, शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल डूमाली में 300, शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल डूमाली में 200, शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल सिदेसर में 300, शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज नाथियानवागांव में 300, शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल बागोडार में 300,
शासकीय कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल लट्टीपारा कांकेर में 400, शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल सिंगारभाट में 200, सरस्वती शिशु मंदिर हायर सेकेण्डरी स्कूल गढ़पिछवाड़ी में 300, शासकीय कन्या हॉस्टल हायर सेकेण्डरी स्कूल सिंगारभाट में 200, शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल बरदेभाटा में 100, शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल पटौद में 300, शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल मुरडोंगरी में 300, शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल कोकपुर 300, शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल कन्हारपुरी में 300 और शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल धनेलीकन्हार में 137 परीक्षार्थी शामिल होंगे।