बस्तर संभाग

लघु वनोपज प्रबंधक संघ ने नियमितिकरण मांग को लेकर की नितिन पोटाई से मुलाकात . . .

बस्तर मित्र/कांकेर।

छत्तीसगढ़ राज्य के 32 जिला यूनियन, 903 प्राथमिक वनोपज सहकारी समितियों में कार्यरत प्रबंधकों के द्वारा संघ निरंतर कई वर्षों से अपनी औचित्य पूर्ण मांगों को लेकर शासन/प्रशासन के समक्ष पत्राचार, धरना एवं हड़ताल के माध्यम से करते आ रहे है तथा किसी भी स्तर पर कोई सकारात्मक निर्णय नही लिये जाने का कारण प्रदेश के प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति प्रबंधकों में भारी रोष दिखाई दे रहा है। इसी के चलते आज दिनांक 21/04/2022 को कांकेर जिले के प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी समिति के प्रबंधक एवं कार्यरत कर्मचारियों ने राज्य अनु.ज.जा. आयोग के सदस्य एवं जिला लघु वनोपज सहकारी संघ कांकेर के कार्यकारी अध्यक्ष, नितिन पोटाई से मिलकर अपनी विभिन्न मांगों के संबंध में चर्चा किये एवं सभी मांगों को लेकर एक पत्र सौंपा गया।

श्री पोटाई ने उपस्थित सभी कर्मचारियों को अश्वासन देते हुए कहा कि वे जिले के सभी प्राथमिक लघु वनोपज के कर्मचारियों की समस्याओं के निराकरण के लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात कर विभिन्न समस्याओं को लेकर चर्चा करेंगे। साथ ही सहकारिता मंत्री, वन मंत्री, छ.ग. राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ के प्रबंध संचालक से भी मुलाकात कर इनकी समस्याओं के निराकरण पर चर्चा करेंगे। इस दौरान संघ के सदस्य रत्तीराम कोमरा, फूलसिंह जुर्री, शिवभान सिंह ठाकुर, युगल किषोर साहू, समारू राम वट्टी, उमाशंकर देहारी, संतोष बघेल, रमेश कोड़ोपी, भागवत मरकाम, जगेन्द्र यादव एवं मोहन नेताम आदि उपस्थित रहे।




About author

Mukesh Markam

निष्पक्ष पत्रकार



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top