बस्तर संभाग

बालक आदर्श विद्यालय एवं कन्या शिक्षा परिसर में प्रवेश हेतु 31 मई तक आवेदन पत्र आमंत्रित . . .

नारायणपुर/बस्तर मित्र

शासकीय बालक बुनियादी आदर्श उच्चतर माध्यमिक आवासीय विद्यालय गराजी नारायणपुर एवं शासकीय बुनियादी कन्या शिक्षा परिसर गराजी जिला नारायणपुर में प्रथम श्रेणी अंक प्राप्त छत्तीसगढ़ के किसी भी विद्यालय में अध्ययनरत छात्रों के लिए 6वीं के समस्त (70) सीटों पर एवं 9वीं, 11वीं के रिक्त सीटों पर प्रवेश हेतु आवेदन पत्र 01 मई से 31 मई 2022 तक कार्यालयीन समय प्रातः 10 बजे से 5 बजे तक प्राप्त कर आवेदन पत्र जमा किया जा सकते हैं। प्राचार्य श्री देवलाल देवांगन बालक बुनियादी आदर्श उ.मा.वि.गरांजी नारायणपुर एवं श्री रामलाल देवांगन कन्या शिक्षा परिसर गरांजी नारायणपुर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस संस्था में प्रवेश हेतु पिछली कक्षा में 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले या कक्षा 5वीं तथा कक्षा 8वीं में ए अथवा बी ग्रेड में उत्तीर्ण छात्र/छात्राएं ही आवेदन कर सकेंगे। कक्षा 6वीं, 9वीं एवं 11वीं में रिक्त सीटों की उपलब्धता पर आयुक्त आदिवासी छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा निर्धारित नियमों एवं कक्षा 6वीं, 9वीं के लिए आयोजित लिखित परीक्षा के मेरिट के आधार पर छात्र/ छात्राओं को प्रवेश दिया जायेगा।

लिखित परीक्षा के प्रश्न पत्र में वस्तुनिष्ठ तथा कक्षा 6वीं के लिए कक्षा 5वीं स्तर की एवं कक्षा 9वीं के प्रवेश आवेदन पत्र प्राप्त, जमा करने की अंतिम तिथि 31 मई 2022 दिन मंगलवार समय 5 बजे तक निर्धारित है। निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदन पत्रों पर कोई भी विचार नहीं किया जायेगा। यदि शासन द्वारा तिथि में कोई फेरबदल किया गया तो वह मान्य होगा। कक्षा 6वीं एवं 9वीं के लिए आवेदन जमा करने वाले आवेदक ही चयन परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। प्रवेश परीक्षा 17 जून 200 शुक्रवार कक्षा 6वीं का परीक्षा समय 10बजे से 12बजे तक एवं कक्षा 9वीं का परीक्षा समय 2 बजे से 4 बजे तक निर्धारित है। टीप कक्षा 11वीं में प्रवेश हेतु कक्षा 10वीं में 60 प्रतिशत से अधिक पाने वाले छात्र/छात्राएं ही आवेदन कर सकते है।




About author

LAXMI JURRI

पत्रकारिता के लिए समर्पित...



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top