प्रदेश के मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने आज वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए एस्प्रेशनल डिस्ट्रिक प्रोग्राम एवं आकांक्षी जिला के सूचकांकों में प्रगति की विस्तृत समीक्षा किया। कलेक्टर श्री चन्दन कुमार ने उन्हें जिले में संचालित आकांक्षी जिला के सूचकांकों में प्रगति से अवगत कराया। आकांक्षी जिला के सूचकांकों में कांकेर जिला ने वर्तमान में वर्ष 2018 की तुलना में 43 सूचकांकों में बेहतर प्रदर्शन किया है। नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे-5 (2020-21) के रिपोर्ट के अनुसार कांकेर जिले ने लगभग 12 सूचकांकों में पूरे राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन किया है।