बस्तर संभाग

50 लीटर महुआ शराब, जप्त, दो आरोपी गिरफ्तार . . .

कांकेर/बस्तर मित्र।

पुलिस अधीक्षक कांकेर शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोरखनाथ बघेल तथा उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अनुराग झा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चित्रा वर्मा के पर्यवेक्षण में थाना कांकेर पुलिस ने अवैध शराब बिक्री करने वाले आरोपियों पर छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की कार्यवाही कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है आरोपियों के कब्जे से 50 लीटर महुआ शराब एवं शराब परिवहन में प्रयुक्त मोटर साइकिल भी जप्त किया गया है , मामले का विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 23/04/22 को पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी।

मलाजकुडूम रोड में दो व्यक्ति मोटर साइकिल में अवैध शराब का परिवहन, बिक्री हेतु कर रहे हैं, सूचना की तस्दीक दौरान थाना कांकेर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मनकेसरी केसरी के पास चेक पोस्ट लगाकर तस्दीक किया गया जांच के दौरान मलाजकुडूम की ओर से आ रही संदिग्ध मोटर साइकिल को रोक कर तलाशी दिया गया मोटर साइकिल सवार आरोपी 1. कौशल यादव पिता जीवराखन यादव उम्र 24 वर्ष निवासी भण्डारीपारा ,2. भक्त प्रह्लाद पिता श्री विष्णु ओसारे उम्र 24 वर्ष निवासी भण्डारीपारा कांकेर के आधिपत्य के बिना नंबर के मोटर साइकिल एचएफ डीलक्स में एक जरीकेन में 50 लीटर महुआ शराब बरामद हुआ।

पूछताछ में आरोपियों ने उक्त महुआ शराब को ग्राम तुमसनार से खरीद कर बिक्री हेतु कांकेर लाना स्वीकार किया दोनों आरोपियों के विरुद्ध थाना में धारा 34(2) छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की कार्यवाही कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जारहा है, शराब परिवहन में प्रयुक्त मोटर साइकिल भी जप्त किया गया है ।




About author

Mannu Ram Kawde

पत्रकारिता के लिए समर्पित . .



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top