कांकेर/बस्तर मित्र।
छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भुपेश बघेल की चारामा प्रवास पर शिवसेना कार्यकर्ता जनहित के मुद्दों को लेकर ज्ञापन सौपने चारामा में पंहुचे थे जिसे जिला प्रशासन ने रोका, जो कि मुख्यमंत्री से क्षेत्र में हो रहे भ्रष्टाचार व किसानों की धान बोनस राशि, शासन द्वारा प्रतिबंधित चैन माउटैन पर रेत उत्खनन पर प्रतिबंध लगाने, बंद पडे़ प्रधानमंत्री आवास योजना, शहरी ग्रामीण क्षेत्रो में चालु करवाने, कांग्रेस सरकार के वादानुसार शिक्षित बेरोजगारो को 1500 रूपये खाता में डालने, राजीव गांधी मितान क्लब का पंचायतों द्वारा फर्जी तरीके से गठन करने जैसे अनेक मुद्दो पर शिवसेना का ज्ञापन था जिसमें चंद्रमौली मिश्रा प्रदेश महासचिव के नेतृत्व में जिला महासचिव व्यास यदु जिला उपाध्यक्ष चंद्रमोहन शर्मा, धर्मेंद्र यादव, रामनारायण उसेंडी, प्रयाग नरवास, गोकुल उसेंडी, श्री कांत उसेंडी, शंकर सोनी व कई शिवसेना कार्यकर्ता मौजूद थे ।
शिवसेना प्रदेश महासचिव चंद्रमौली मिश्रा जी कहना है कि शिवसेना प्रदेश सरकार गलत नीति का विरोध कर रही है जिस पर प्रदेश सरकार को विरोध सहने की ताकत रखनी चाहिए ना कि विरोध से डरना चाहिए बल्कि आम जनता की समस्याओं को मिलकर दूर करना चाहिए और हमारे विरोध हमेशा से ही अन्याय भ्रष्टाचार रिश्वतखोरी पर रहा है और आगे भी करते रहेंगे और गरीब जनता के हित के लिए लडेंगें, प्रदेश में आम जनता के हित को देखते हुए सरकार बंद पड़े प्रधानमंत्री आवास योजना को जल्द से जल्द चालू करवाये, क्यों कि पूरे प्रदेश में प्रधानमंत्री योजना से लाभान्वित जिसका किस्त नहीं आने से आवास निर्माण अधूरा ही पडा़ हुआ है जिससे लाभान्वित कर्ज से डुबा हुआ है ऐसे में गरीब जनता के हित के लिए शिवसेना पार्टी हमेशा से आगे रही है, और रहेगी।