बस्तर संभाग

कांकेर पुलिस ने अवैध शराब बिक्री करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार . . .

कांकेर/बस्तर मित्र।

कांकेर पुलिस ने अवैध शराब बिक्री करने वाले आरोपी पर छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार किया है आरोपियों के कब्जे से 12020 मिलीलीटर अंग्रेज़ी शराब एवं शराब परिवहन में प्रयुक्त डी ओ होंडा स्कूटर भी जप्त किया गया है , मामले का विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 24/04/22 को पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी एक व्यक्ति डी ओ होंडा स्कूटर में शराब का परिवहन, बिक्री हेतु कर रहा हैं, सूचना की तस्दीक दौरान थाना कांकेर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए नया बस स्टैंड कांकेर के पास मुखबिर द्वारा बताए गए वाहन को रोक कर तलाशी लिया गया किया गया जांच के दौरान डी ओ होंडा स्कूटर सवार आरोपी निरंजन गुप्ता पिता स्व विश्वनाथ गुप्ता उम्र 57 वर्ष निवासी कोकानपुर के आधिपत्य के डी ओ होंडा क्रमांक सीजी 04 एमके 2939 में आरोपी के पास रखे पीटठु बैग एवं स्कुटी सीजी -04 एमके 2939 में रखे डिग्गी में रखे समान स्कूटी के डिग्गी मैकडॉवेल नंबर वन का 15 नग अंग्रेजी शराब पिठठु में गोवा अंग्रेजी शराब 24 नग व 10 नग सिम्बा केन बियर अवैध रूप से रखा पाये जाने से कुल शराब 12020 एमएल अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुआ पूछताछ में आरोपी ने शराब को उक्त शराब बिक्री हेतु ले जाना स्वीकार किया आरोपी के विरुद्ध थाना कांकेर में धारा 34(2) छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है, शराब परिवहन में प्रयुक्त डीओ होंडा क्रमांक सीजी 04 एम के 2939 भी जप्त किया गया है ।




About author



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top