कांकेर/बस्तर मित्र
कलेक्टर चन्दन कुमार ने आज सोमवार को जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिले के गौठानों का निरीक्षण नियमित रूप से करें। उन्होंने गौठानों की समीक्षा करते हुए नोडल अधिकारियों से कहा कि गौठानों में चरवाहा की व्यवस्था, स्व-सहायता समूह द्वारा वर्मी कम्पोस्ट निर्माण, चारा, पानी और गोबर खरीदी इत्यादि के भुगतान समय पर किया जाये, जिससे लोग उत्साह के साथ गौठानों में कार्य करने के प्रेरित हो सकें। उन्होंने आदिवासी विकास विभाग के सहायक उपायुक्त को जिले के सभी पंचायतों में एक-एक स्कूल चयनित कर उसे मॉडल के रूप में विकसित करने के निर्देश दिये हैं। स्कूलों में शौचालय, रनिंग वॉटर, पेयजल और साफ-सफाई के साथ आकर्षक बनाया जाये।
कलेक्टर चन्दन कुमार ने जिला अस्पताल में निर्माणाधीन ‘‘हमर लैब’’ का निर्माण कार्य शीघ्रता से पूर्ण कराने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिये। इसके अलावा धान खरीदी केन्द्रों के समिति प्रभारियों को धान की कमी की आपूर्ति के लिए कार्यवाही करने के निर्देश उप पंजीयक सहकारी समिति को दिये। उन्होंने कलेक्टर जन चौपाल में प्राप्त आवेदनों का शीघ्र निराकरण कराने के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि जिले के सभी नागरिकों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सके।
समय-सीमा की बैठक में ग्रामीण सचिवालयों में प्राप्त आवेदन एवं उसके निराकरण की समीक्षा भी उनके द्वारा किया गया। बैठक में वन मण्डलाधिकारी पश्चिम भानुप्रतापपुर शशिगा नंदन, एसडीएम भानुप्रतापपुर जितेन्द्र यादव, कांकेर धनंजय नेताम, पखांजूर अंजोर सिंह पैकरा, चारामा सी.एल. ओंटी, अंतागढ़ के.एस. पैकरा सहित जिला स्तरीय अधिकारी एवं नगरीय निकायों के अधिकारी उपस्थित थे।