बस्तर संभाग

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम अंतर्गत बेरोजगार युवक-युवतियों से स्वयं का व्यवसाय स्थापित हेतु आवेदन आमंत्रित . . .

कांकेर/बस्तर मित्र।

जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र कांकेर द्वारा जिले के ग्रामीण एवं शहरी युवक-युवतियों से स्वयं का उद्योग एवं सेवा स्थापित करने के लिए प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम अंतर्गत ऋण प्रदान करने हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक ने बताया कि योजनान्तर्गत उद्योग स्थापना के लिए अधिकतम 25 लाख रूपये एवं सेवा स्थापना के लिए अधिकतम 10 लाख रूपये का ऋण बैंकां के माध्यम से प्रदाय किया जायेगा। सामान्य श्रेणी के आवेदक को स्वीकृत ऋण राशि का 10 प्रतिशत अंशदान और अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक, महिला, भूतपूर्व सैनिक एवं दिव्यांग को स्वीकृत ऋण राशि का 5 प्रतिशत अंशदान लगाना होगा।

अनुदान-सामान्य वर्ग को शहरी क्षेत्र में उद्योग, सेवा स्थापित करने पर 15 प्रतिशत एवं ग्रामीण क्षेत्र में 25 प्रतिशत अनुदान की पात्रता होगी। अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक, महिला, भूतपूर्व सैनिक एवं दिव्यांग को शहरी क्षेत्र में उद्योग, सेवा स्थापना पर 25 प्रतिशत एवं ग्रामीण क्षेत्र में 35 प्रतिशत अनुदान की पात्रता होगी। इच्छुक आवेदक जिसकी आयु 18 वर्ष से अधिक हो इस योजनांतर्गत आवेदन कर सकते हैं। आवेदक को आठवीं कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है, इसके साथ ही आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, अधिकतम शैक्षणिक योग्यता की अंकसूची, ग्राम पंचायत का अनापत्ति, जनसंख्या प्रमाण पत्र, स्वयं का पासपोर्ट साईज फोटो, राशन कार्ड, वोटर आई डी, मूल निवास प्रमाण पत्र, पेन कार्ड, मशीन का कोटेशन प्रस्तुत करना होगा।

इस योजनांतर्गत राईस मिल, हॉलर मिल, फलोर आईल मिल, मसाला निर्माण, पापड निर्माण, बेसन निमार्ण, मक्के से पापकार्न निमार्ण ,नमकीन निर्माण आईस केण्डी, बर्फ फैक्ट्री, र्बैग, पर्स, स्कूली बस्ता निर्माण,, चॉवल से मुर्रा निर्माण, पशु आहार निर्माण, अगरबत्ती निर्माण, डिटरर्जेन्ट पाउडर निर्माण, फिनाईल निर्माण, कूलर बनाना, स्टील फर्नीचर, आलमारी निर्माण, इंजीनियरिंग वर्कशॅाप, स्टील ट्रंक पेटी निर्माण, वेल्डिंग वर्क शॉप, पंखे, मिक्सी ,ग्राईन्डर की क्वाईल वाईडिंग, इलेक्ट्रिक एवं इलेक्ट्रॉनिक्स रिपेयरिंग सर्विसिंग, गत्ते के डिब्बे बनाना, लकडी के फर्नीचर बनाना, दोना पत्तल निर्माण, फ्लेक्सी स्क्रीन प्रिटिंग कार्य, ब्यूटी पार्लर, कम्प्यूटर फोटो कॉपी, मोटर सायकल रिपेयरिंग सर्विसिंग कार्य, रेस्टोरेंट, टेन्ट हाउस, अगरबत्ती निर्माण इत्यादि उद्योग स्थापित कर सकते हैं।

उक्त योजनाअंतर्गत ऋण के लिए ऑनलाईन आवेदन PMEGP-e-Portal-KVIC में जाकर Online Application Form For Individual - Agency--DIC का चयन कर आवेदन कर सकते हैं। इस संबंध मे अधिक जानकारी के लिए महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र कांकेर कक्ष क्रमांक-12 कम्पोजिट बिल्डिंग, तृतीय तल कलेक्ट्रेट परिसर कांकेर में संपर्क किया जा सकता है।




About author

Mannu Ram Kawde

पत्रकारिता के लिए समर्पित . .



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top