कांकेर/बस्तर मित्र।
कांकेश्वरी महिला फॉर्मर प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड कार्यालय कांकेर अंतर्गत मुख्य कार्यपालन अधिकारी के 01 रिक्त पद पर भर्ती आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है। आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में कांकेश्वरी महिला फॉर्मर प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड कार्यालय कांकेर के नाम से रजिस्टर्ड डाक या स्पीड पोस्ट के माध्यम से 09 मई 2022 शाम 5.30 बजे तक आवेदन स्वीकार किये जायेंगे।
आवेदन पत्र सीधे स्वीकार नहीं किये जायेंगे। पद, वेतनमान एवं अन्य विस्तृत जानकारी हेतु कार्यालय कांकेश्वरी महिला फॉर्मर प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड कांकेर (जिला पंचायत परिसर) के नोटिस बोर्ड एवं जिले के वेबसाईट www.kanker.gov.in का अवलोकन किया जा सकता है।