कांकेर/बस्तर मित्र।
कलेक्टर चन्दन कुमार की अध्यक्षता में आज जिला खनिज संस्थान न्यास निधि के प्रबंधकारिणी समिति की बैठक जिला कार्यालय के सभा कक्ष में आयोजित की गई है, जिसमें जिला खनिज संस्थान न्यास निधि की वार्षिक कार्ययोजना वर्ष 2022-23 तैयार किये जाने शासन की मंशा के अनुरूप प्राथमिकता के कार्य शिक्षा, स्वास्थ्य एवं देखभाल, पोषण, कौशल विकास एवं रोजगार मद में विभागीय मद के साथ अभिसरण कर, प्रत्यक्ष खनन प्रभावित क्षेत्र के ग्राम पंचायत को प्राथमिकता देते हुए वार्षिक कार्ययोजना में कार्य सम्मिलित करने के लिए निर्देशित किया गया।
बैठक में गत वर्ष तक स्वीकृत अपूर्ण तथा प्रगतिरत कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर 30 मई तक पूर्ण करने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया गया। कलेक्टर चन्दन कुमार ने प्रत्यक्ष खनन प्रभावित ग्राम पंचायतों के सरपंचों से व्यक्तिगत चर्चा कर उनके ग्राम पंचायतों के लिए प्राथमिकता के कार्यों की जानकारी ली तथा उन्हें स्वीकृत किये जाने के निर्देश भी दिये।
बैठक में डीएफओ कांकेर आलोक वाजपेई, अपर कलेक्टर एस.पी. वैद्य, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुमीत अग्रवाल, प्रत्यक्ष रूप से खनिज प्रभावित ग्राम पंचायतों के सरपंच सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।