

जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु अखिल भारतीय स्तर पर प्रवेश परीक्षा का आयोजन 30 अप्रैल शनिवार को प्रातः 11 बजे से दोपहर 01.30 बजे तक किया जायेगा। परीक्षा केन्द्रों के सघन निरीक्षण एवं नकल रोकने के लिए कलेक्टर श्री चन्दन कुमार द्वारा विकासखण्ड स्तरीय उड़न दस्ता दलों को गठन किया गया है।
अंतागढ़ विकासखण्ड के लिए अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) अंतागढ़, भानुप्रतापपुर विकासखण्ड हेतु अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) भानुप्रतापपुर, चारामा विकासखण्ड हेतु अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) चारामा, दुर्गूकोंदल विकासखण्ड हेतु तहसीलदार दुर्गूकोंदल, कांकेर विकासखण्ड के लिए अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कांकेर, नरहरपुर विकासखण्ड हेतु तहसीलदार नरहरपुर तथा कोयलीबेड़ा विकासखण्ड के लिए अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) पखांजूर को दायित्व सौंपा गया है।