कांकेर/बस्तर मित्र।
स्कूल प्रशासन की हठधर्मिता के चलते छात्र की टी.सी. भी क्रिमनल लिखकर भिजवा दी गई जिसके चलते छात्र के पालक ने जिला प्रशासन से लेकर जनप्रतिनिधियों तक हर जगह अपनी गुहार लगाई लेकिन कहि भी उन्हें सहारा नहीं मिला कहि भी उन्हें न्याय नहीं मिला ,जिसके चलते उन्होंने अंततः अपने समाज के पदाधिकारियों से अपनी पीड़ा बताई जिसके बाद सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा जिलाधीश के नाम ज्ञापन सौंपा गया था उसके बाद भी कोई कार्यवाही नहीं होने पर आज सर्व ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष दीपक मुखर्जी के नेतृत्व मे छात्र युग भट्ट को पुनः स्कूल में प्रवेश प्रदान करनें,परीक्षा देने का अधिकार प्रदान करनें एवं प्राचार्य के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांगों को लेकर आज एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर स्कूल के प्राचार्य का पुतला फूंका गया एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों को अपनी मांगों को लेकर धरना स्थल पर ज्ञापन सौंपा गया ।
युग भट्ट के साथ पूरा भट्ट परिवार मानसिक तनाव से गुजर रहा है । भविष्य में किसी भी प्रकार की घटना घटना घटित होती है तो होगी पूरी जिम्मेदारी शासन / प्रशासन एवं विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती रचना श्रीवास्तव की साथ ही सर्व ब्राह्मण समाज कांकेर के द्वारा विगत दिनांक 14 मार्च 2022 को माननीय कलेक्टर महोदय , कांकेर को ज्ञापन दिया गया था जिसमें कलेक्टर महोदय के द्वारा उक्त घटना की जांच करते हुए कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया था।
उक्त घटना का शासन - प्रशासन के द्वारा युग भट्ट के स्थानांतरण प्रमाण पत्र में " क्रिमिनल एफेस " शब्द को हटाने एवं 10 वीं बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित होने एवं पुनः उसी स्कूल में दाखिल किया जावे , अन्यथा उक्त की कोई उचित और संतुष्टजनक कार्यवाही नहीं किया जाता है तो सर्व ब्राह्मण समाज उग्र आंदोलन हेतु बाध्य होगा ।
ब्राह्मण समाज द्वारा कहा गया हैं की यदि हमारी मांग पूरी नही गई तो प्रदेश स्तर पर उग्र प्रदर्शन किया जाएगा । धरना प्रदर्शन में समाज के पदाधिकारियों के अलावा भाजपा, कांग्रेस, सामाजिक संस्थाओ एवं मीडिया से जुड़े लोग भी बड़ी संख्या में शामिल होकर अपनी अपनी बात रखी एवं सभी ने एक स्वरा में कहा कि एक छात्र जो कल देश का भविष्य बनेगा इसलिए किसी भी छात्र के साथ अन्याय नहीं होना चाहिए और स्वयं को न्यायपालिका से ऊपर समझने वाली प्राचार्य के खिलाफ सख्त कार्यवाही होना चाहिए ।