बस्तर मित्र/कांकेर।
शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला एवं शासकीय हाई स्कूल ईरादाह में परीक्षा परिणामों की घोषणा शिक्षा समिति अध्यक्ष दीपक नेताम के मुख्य आतिथ्य व उपसरपंच रामानंद कुमेटी, मनऊ राम थप्पा, एपीसी दिनेश कुमार नाग के आतिथ्य में की गई। अतिथियों ने बच्चों के पढाई पर प्रकाश डाला गया। बच्चों को प्रगति पत्र प्रदान किया गया।
इस अवसर पर समस्त स्टॉफ उपस्थित थे। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला ढेकुना में शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष महेश साहू, उपाध्यक्ष रोहित जैन, सरपंच जैलु राम नरेटी की उपस्थिति में परीक्षा परिणाम घोषित किया गया।
छटवीं में प्रथम पवन कोमरा, द्वितीय पेमेंद्र साहू व सोहन सलाम, कक्षा सातवीं में प्रथम यामिनी मंडावी, द्वितीय कुसुम शोरी, कक्षा आठवीं में प्रथम भूमिका मंडावी, द्वितीय पवन कुमार रहे। बेस्ट स्टूडेंट ऑफ द ईयर राहुल निषाद व चैतन्य सलाम रहे। प्रधान अध्यापक शिवानंद साहसी ने सभी बच्चों को आगे की पढ़ाई में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने प्रेरित किया। इस दौरान शिक्षक जीआर साहू, पीएस मंडावी, अभिलाषा कछवाहा आदि उपस्थित थे।