बस्तर मित्र/कांकेर।
तहसील सरोना के अंतर्गत प्राथमिक शाला मानिकपुर में शिक्षा सत्र 2021-22 परीक्षा परिणाम घोषित किया गया कक्षा पहली में प्रथम स्थान कुमारी सोनम एवं द्वितीय स्थान कुमारी मिनाली इसी तरह कक्षा दूसरी में प्रथम स्थान ऋषभ कुमार एवं द्वितीय स्थान मयंक कक्षा तीसरी में प्रथम स्थान कुमारी इंदु एवं द्वितीय स्थान दीपांशु कक्षा चौथी में प्रथम स्थान कुमारी यामिनी एवं द्वितीय स्थान कुमारी वासनी कक्षा पांचवी में प्रथम स्थान कुमारी अवंतिका एवं द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
परीक्षा के परिणाम में ग्राम पंचायत मानिकपुर सरपंच आनंदराम वटी एवं प्राथमिक शाला मानिकपुर समिति के अध्यक्ष दुष्यंत कोर्राम उपाध्यक्ष प्राथमिक शाला समिति मानिकपुर रामेश्वर प्रधानाध्यापक रामचंद्र कुंजाम शिक्षिका गिरजा साहू एवं पालको के उपस्थिति में परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। ग्राम पंचायत मानिकपुर सरपंच आनंद वटी द्वारा बच्चों को उज्जवल भविष्य की कामना एवं बधाई देते हुए कहा तुम्हारी इस शानदार सफलता पर मेरी और मेरे पूरे गांव ग्राम पंचायत मानिकपुर की ओर से तुम्हें हार्दिक बधाई । मैं ईश्वर से कामना करता हूं की आप इसी प्रकार सदैव उन्नति के पथ पर अग्रसर रहो। आगामी परीक्षाओं में भी आपके परिणाम शानदार रहे इसके लिए हार्दिक शुभकामनाएं।