कांकेर/बस्तर मित्र।
राज्य सरकार द्वारा लिये गये निर्णयानुसार 03 मई को अक्षय तृतीया (अक्ती तिहार) को माटी पूजन दिवस के रूप में मनाया जायेगा। कलेक्टर चन्दन कुमार ने अक्ती तिहार के अवसर पर जिले के सभी गौठानों में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का संदेश का वाचन करने एवं शपथ लेने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया है। कृषि विज्ञान केन्द्र सिंगारभाठ में भी अक्ती तिहार के दिन गौठान समिति एवं स्व सहायता समूह के सदस्यों एवं कृषकों का एक दिवसीय कृषक संगोष्ठी प्रातः 11 बजे से आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम में कृषकों को बायोफोर्टिफाईड धान बीज तथा जैव उर्वरक का वितरण किया जावेगा।
‘‘अक्ती तिहार’’ कृषि से संबंधित एक महत्वपूर्ण त्योहार है। इस दिन से किसान अपने कृषि कार्य की कार्ययोजना बनाते हैं साथ ही साथ बीज की कुछ मात्रा को पूजा-अर्चना कर भूमि में उगाते हैं, ताकि बीजों की जीवंतता तथा अंकुरण क्षमता का परीक्षण किया जा सके।