कांकेर/बस्तर मित्र।
कलेक्टर चन्दन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक श्री शलभ कुमार सिन्हा की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में जिले के नक्सली पीड़ित परिवारों एवं चिटफंड कंपनी केे संबंध में अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई, जिसमें समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि जिले के पात्र नक्सली पीड़ित परिवार के बच्चों का शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति स्वीकृत किया जायेगा तथा आश्रित परिवार के सदस्यों को राज्य शासन के जनकल्याणकारी योजना के तहत पुनर्वास और रोजगार संबंधी नियमो का पालन करते हुए हरसंभव मदद दी जायेगी।
चिटफंड कंपनी के प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर चन्दन कुमार ने कहा कि चिटफंड कंपनी के निवेशकों का बाॅड पेपर का मिलान करते हुए पावती रसीद के आधार पर पैसा वापसी की कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी, इसके लिए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये। बैठक में अपर कलेक्टर सुरेन्द्र वैद्य, एसडीएम भानुप्रतापपुर जितेन्द्र यादव, कांकेर धनंजय नेताम, पखांजूर एएस पैकरा, चारामा सीएल ओंटी, अंतागढ़ केएस पैकरा, एसडीओपी चित्रा वर्मा सहित समस्त तहसीलदार एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।