बस्तर संभाग

एक लाख बीस हजार रूपये चोरी करने वाले 03 आरोपी गिरफ्तार . . .

कांकेर/बस्तर मित्र।

पुलिस उप महानिरीक्षक महोदय कांकेर रेंज कांकेर बालाजी राव के मार्गदर्शन, पुलिस अधीक्षक महोदय कांकेर शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय कांकेर गोरखनाथ बघेल,उप पुलिस अधीक्षक महोदय मुख्यालय कांकेर डाँ.अनुराग झा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कांकेर डाँ. चित्रा वर्मा के पर्यवेक्षण में पुलिस ने एक लाख बीस हजार रूपये पैसा के चोरी के संबंध में 03 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

मामले का विवरण इस प्रकार दिनांक 01.05.2022 को प्रार्थी आकाश पासवान पिता श्री राम पासवान उम्र 23 वर्ष साकिन भट्टीपारा थाना आमाबेड़ा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 01.05.2022 को संध्या फ्युल बनोस से 170,000.00 नगद लेकर आया किराये के मकान भट्टीपारा थाना आमाबेड़ा में लाकर में 120,000.00 रूपये को रखा 50,000 रुपये को लेकर ग्राहक सेवा केन्द्र दुकान आमाबेड़ा आया था दिन के करीबन 01:00 बजे से 05:00 बजे के बीच दुकान में रह वापस घर आया तो घर के दरवाजा का ताला तोड़कर घर अंन्दर रखे लाकर के ताला तोड़कर नगद 1,20,000.00 रूपये को अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गये थे कि रिपोर्ट पर थाना आमाबेड़ा में अपराध क्रमांक 07/22 पारा 454,380 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया था थाना आमाबेड़ा पुलिस के द्वारा आरोपी के लगातार पतासाजी किया जा रहा था।

पतासाजी के दौरान आज दिनांक 03.05.2022 को अपराध में आरोपी 01लंबोदर नेगी पिता गजेन्द्र नेगी उम्र 26 वर्ष साकिन शीतलापारा आमाबेड़ा,02. पुना राम नेताम पिता गाड़ा राम नेताम उम्र 27 वर्ष, साकिन बेलोडी थाना आमाबेड़ा, 03 कुंजन नेगी पिता राधेलाल नेगी जाति कलार उम्र 27 वर्ष साकिन भट्टीपारा थाना आमाबेड़ा को पुछताछ करने पर आरोपियों में चोरी करना स्वीकार करते हुए एक राय होकर पुना राम नेताम के साथ प्रार्थी आकाश पासवान के किराए के मकान में गये और कुंजन नेगी को निगरानी के लिए दुर्गा चौक में रख कर चोरी को अंजाम देते हुए 1,20,000.00 रूपये चोरी किये थे, चोरी किये गये पैसे को लंबोदर नेगी पिता गजेन्द्र नेगी 50,000.00 हजार रूपये 01पोको कम्पनी का मोबाईल एवं घटना में इस्तेमाल किये गये लोहे का पेचकस पुना राम नेताम पिता गाड़ा राम से 55,000 हजार रूपये 01 नग ओपो कम्पनी का मोबाईल कुंजन नेगी पिता राधेलाल नेगी 15000.00 रुपये व 01 नग ओपो कम्पनी का मोबाईल एवं घटना में उपयोग एक मोटर सायकल को जप्त किया गया है।

चोरी किये गये एक लाख बीस हजार रूपये को तीनो आरोपियों से बरामद कर लिया गया है। जप्त मोटर सायकल एवं मोबाइलों की कुल कीमत लगभग एक लाख पचास हजार जप्त किया गया है। आरोपियो को गिरफ्तारी एवं चोरी किये गये रकम बरामद करने में साइबर सेल कांकेर एवं पुलिस थाना आमाबेड़ा की संयुक्त टीम का योगदान सराहनीया रहा है। तीनों आरोपियो को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।




About author

Mannu Ram Kawde

पत्रकारिता के लिए समर्पित . .



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top