कांकेर/बस्तर मित्र।
नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत श्री सुन्दरराज पी. (भा.पु.से.) पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज जगदलपुर, बालाजी राव (भा.पु.से.) पुलिस उप महानिरीक्षक कांकेर रेंज कांकेर, अनिल कुमार सिंह प्रभारी उप महानिरीक्षक बीएसएफ सेक्टर हेड क्वाटर सिंगारभाट कांकेर के मार्गदर्शन, शलभ कुमार सिन्हा (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक कांकेर के निर्देशन, रुपिन्दर भारद्वाज कमाण्डेंट 17 वीं वाहिनी बीएसएफ अंतागढ़, धीरेन्द्र पटेल अतिरक्त पुलिस अधीक्षक पखांजूर के पर्यवेक्षण में आज दिनांक 04.05.2022 को जरिये मुखबीर सूचना मिली की थाना आमाबेड़ा क्षेत्रांतर्गत चर्रेमर्रे से ग्राम मड़ाम के मध्य नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों को नुकसान पहुचाने की नीयत से आईईडी लगाया गया है।
सूचना पर अमरनाथ सिदार अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अंतागढ के नेतृत्व में फॉल्कान टीम अंतागढ़ एवं 17 वीं वाहिनी बीएसएफ की सीओबी चर्रेमर्रे से राकेश सिंह शेखावत एसी, महेश नाथ डीसी के हमराह बीएसएफ/डीईएफ का संयुक्त बल मय बीडीएस टीम नक्सल गश्त/सर्चिंग/डिमाईनिंग पर रवाना होकर सूचना स्थल क्षेत्र का सर्च करने पर चर्रेमर्रे से मड़ाम गांव के मध्य मार्ग में नक्सलियों द्वारा प्लांट किये गये, 03 नग टिफिन सिरियल आईईडी लगभग 07-07 कि0 ग्रा0 का सुरक्षा बलों द्वारा बरामद किया गया, जिसे बीडीएस टीम द्वारा मौके पर विस्फोट कर नष्ट किया गया। घटनास्थल से विस्फोट शुदा आईईडी के अवशेष एवं बिजली वायर बरामद किया गया। थाना आमाबेड़ा में वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।