बस्तर संभाग

छ.ग. सरकार लघु वनोपजों को लेकर काफी संवेदनशील: पोटाई अजजा आयोग सदस्य संचालक मण्डल की बैठक में हुए शामिल . . .

कांकेर/बस्तर मित्र।

राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य एवं वनोपज संघ के कार्यवाहक अध्यक्ष नितिन पोटाई ने प्राथमिक वनोपज सहकारी संघ बारदेवरी के संचालक मण्डल की बैठक में शामिल होकर लघु वनोपज संबंधी विभिन्न विषयों पर संचालक मण्डल के सदस्यों, प्रंबंधक तथा नोडल अधिकारी से बात की। समिति क्षेत्र में कल से तेन्दूपत्ता की तोड़ाई प्रारंभ हो जायेगी। इसलिए संचालक मण्डल की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये। इस वर्ष बारदेवरी समिति में 1600 मानक बोरा संग्रहण लक्ष्य रखा गया हैं। जिसे 16 गांव के 1830 संग्रहकों से प्राप्त किया जायेगा।

संचालक मण्डल की बैठक में उपस्थित राज्य अ.ज.जा. आयोग के सदसय नितिन पोटाई ने प्रबंधक से समिति मेें बीमा प्रकरणों की संख्या तेन्दूपत्ता संग्रहण केन्द्रों की स्थिति, फड़ मुशियों की भूमिका फड़ अभिरक्षकों के कर्तव्य एवं दायित्व, फड़ मुंशियों द्वारा जनगणना बुक, सर्वे बुक, छात्रवृत्ति प्रकरण, बीमा प्रकरण, शाखकर्तन कार्य एवं फड़ मुंशियों तथा ठेकेदार के एजेन्ट के मध्य संबंधों के विषय में चर्चा की।

बघेल द्वारा प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति कि प्रंबंधकों का वेतन 20,000 रुपये किये जाने पर हार्दिक आभार भी व्यक्त किया तथा उपस्थित कर्मचारियों से कहा कि सरकार लघु वनोपजों को लेकर काफी संवेदनशील है इसलिए आप सभी पूरे कर्तव्य निष्ठा के साथ तेन्दूपत्ता के संग्रहण में लग जाये। वर्तमान सरकार द्वारा तेन्दूपत्ता संग्रहकों को अधिक से अधिक लाभ दिये जाने कार्य किया जा रहा है। इसलिए वनोपज संबंधी सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार हो।

श्री पोटाई ने उपस्थित प्रबंधक एवं नोडल अधिकारी से शहीद महेन्द्र कर्मा सामाजिक सुरक्षा बीमा योजना की जानकारी प्राप्त की तथा ऐसे प्रकरणों पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये उन्होंने लघु वनोपज संघ द्वारा दिये जाने वाले मेधावी छात्रवृत्ति योजना एवं प्रतिभाशाली छात्रवृत्ति योजना की भी समीक्षा की।

बैठक में उपस्थित ठेकेदार के प्रतिनिधि को भी कहा कि वे क्षेत्र के स्थानिय जनप्रतिनिधियों से समायोजन स्थापित कर तेन्दूपत्ता संग्रहण कार्य को गति प्रदान करें साथ ही जब तक तेन्दूपत्ता की तोड़ाई हो रही है तब तक खरीदी कार्य जारी रखे। एक पत्ते से यदि एक बीड़ी भी बनता हो तो भी उसे खरीदा जावे।

इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष भारत राम तारम, उपाध्यक्ष नारदराम साहू, संचालक सदस्य हेमलाल कांगे, लच्छन नेताम, विसाल राम दर्रो, जगन्नाथ चुरकुरिया, नोडल अधिकारी तुलसा जुर्री, प्रबंधक सुखेन्द्र सलाम, ठेकदार प्रतिनिधि दादूराम नेवारे सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।




About author

LAXMI JURRI

पत्रकारिता के लिए समर्पित...



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top