कांकेर/बस्तर मित्र।
जिला सहकारी संघ मर्यादित के अध्यक्ष सियो पोटाई ने बताया कि संघ के संचालक मंडल की बैठक 6 सितंबर को दोपहर 12ः30 बजे संघ कार्यालय सहकारी सदन पोटाई प्लाजा, प्रथम तल में रखी गई है। बैठक में कांकेर जिला मे सहकारिता के प्रचार-प्रसार एवं इसका महत्व, जिला स्तरीय सहकारिता सम्मेलन आयोजित किए जाने, सभी सहकारी समितियों का दौरा कर उनकी समस्याओं से अवगत होने तथा निराकरण के उपाय, छोटे-छोटे सहकारी समितियों के आर्थिक उत्थान, अधिक से अधिक व्यक्तियों को सहकारिता आंदोलन से जोड़ने, राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय सहकारी संस्थाओं के मध्य सेतु का कार्य करते हुए जिले के ऐसी सहकारी संस्थाओं को मजबूती प्रदान करने सहित अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे।
जिला सहकारी संघ के अध्यक्ष सियो पोटाई ने संचालक मंडल के सभी सदस्यों को उक्त बैठक में अनिवार्य रुप से उपस्थित होकर सहकारी आंदोलन को मजबूत बनाने का आग्रह किया है।