बस्तर मित्र/कांकेर।
जिला कांकेर थाना अंतागढ़ क्षेत्र का यह मामला है प्रार्थी टिकेंद्र पटेल पिता उदराज पटेल उम्र 24 वर्ष साकिन कलगांव का निवासी है जो अंतागढ़ थाना में उपस्थित होकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 04/05/2022 को प्रार्थी अपने घर में अपने मोबाइल को घर के अंदर चार्जिंग में लगा कर रखना था बाद में देखा तो मोबाइल वहां पर नहीं था।
पड़ोस के विकास पटेल, टामेश पटेल, माखन पटेल घर के बाहर रोड पर मिले जिसे बताया कि मेरा मोबाइल को कोई चोरी कर ले गया है। तो उन लोगों ने बताया कि गांव के अश्वनी बंजारे तुम्हारे घर तरफ गया था, थोड़ा चोर किस्म का लड़का है, हो सकता है वही चुराके ले गया होगा। तब पूछताछ करने पर अश्वनी बंजारे ने अपना आरोप स्वीकार कर बताया कि टिकेन्द्र पटेल के मोबाइल को मैं बिना बताए अपने पास रखा हूं और अपने घर में छुपा कर रखा लिया हूं बताया।
प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 24/2022 धारा 380, 454 भादवी पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान अश्वनी बंजारे पिता स्व. बिर कुमार बंजारे उम्र 28 वर्ष साकिन कलगांव थाना अंतागढ़ जिला कांकेर छ. ग. को घटना के संबंध में पूछताछ किया गया। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।