बस्तर मित्र/कांकेर।
सरोना तहसील के अंतर्गत सरोना महानदी के सीने को छल्ली करके रेत माफिया के द्वारा अवैध रेत का उत्खनन किया जा रहा है। रेत माफियाओं के हौसले हो गए हैं बुलंद उन्हें प्रशासन की कार्यवाही का कोई भय नहीं है। इस वजह से जीले के सरोना तहसील के अंतर्गत सरोना महानदी धड़ल्ले से रेत का अवैध उत्खनन चल रहा है। हालांकि अवैध रेत उत्खनन पर रोकने के राजस्व विभाग एवं सरोना नयाब तहसीलदार निखिल बंजारे को कई बार रेत की अवैध खनन पर कारवाई की जाए बोलकर सूचना दिया गया लेकिन कारवाही के नाम पर प्रशासन के हाथ कुछ नहीं लगता क्योंकि गुप्त चरों के द्वारा कार्रवाई से पहले माफिया को सचेत कर दिया जाता है। जानकारी के अनुसार सरोना महानदी में सुबह से ट्रैक्टर भरे वाहनों से रेत का अवैध उत्खनन किया जाता है।
प्रशासन के द्वारा समय-समय पर रेत माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की जाती है लेकिन इस कार्यवाही का कोई भी असर माफिया पर होता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है इससे पहले पूर्व नयाब तहसीलदार परमानंद बंजारे के द्वारा सरोना में रेत का अवैध उत्खनन पर कड़ी कार्यवाही की जाती थी जिससे रेत माफियाओं के द्वारा अवैध रेत खनन पर भय हो गया था। लेकिन जब से सरोना में नयाब तहसीलदार निखिल बंजारे को कई बार रेत की अवैध खनन होने पर सूचना देने से भी कार्रवाई के नाम पर कोई ध्यान नहीं देते दिन भर में सरोना महानदी से कई ट्रैक्टर से रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है शासन प्रशासन एवं जनप्रतिनिधि कार्रवाई के नाम पर बैठे हैं मौन।