बस्तर संभाग

धार्मिक भावनाओं का आहत करने वाले शिक्षक को कलेक्टर ने किया निलंबित . . .

कोण्डागांव/बस्तर मित्र।

गत दिनों कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर शासकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बूंदापारा गिरोला में आयोजित शासकीय कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान शिक्षक एलबी चरण मरकाम द्वारा कृष्ण भगवान के संबंध में अभद्र एवं अश्लील व्यवहार किया गया था। जिसका ऑडियो एवं वीडियो ग्रामवासियों के मध्य सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। जिसे देखते हुए ग्राम पंचायत एवं ग्राम वासियों द्वारा सामूहिक रूप से लिखित शिकायत कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा के समक्ष की गई थी। जिसे गंभीरता से लेते हुए इस पर कार्यवाही करते हुए कलेक्टर ने शिक्षक के व्यवहार को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम 3 (अ)(ब)(स) तथा नियम 8 के विपरीत धार्मिक भावनाओं को आहत करने एवं समाज में द्वेष फैलाने के रूप में गंभीर कदाचार की श्रेणी में पाते हुए शासकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बुंदापारा गिरोला के शिक्षक एलबी चरण मरकाम को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।




About author

PANKAJ BAGCHI

मेरे शब्द कलम-स्याही से नहीं, आत्मा की आग-पानी से भलखे जाते हैं.



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top