बस्तर संभाग

कलेक्टर, एसपी ने किया गौठान, आंगनबाड़ी केन्द्र और स्वास्थ्य केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण . . .

कांकेर/बस्तर मित्र।

विद्यालय में बच्चों की संख्या अधिक होने पर अतिरिक्त कक्ष निर्माण कराने की सहमति प्रदान की गई। उन्होंने निरीक्षण पश्चात विद्यालय परिसर के गार्डन का भी अवलोकन किया तत्पश्चात उप स्वास्थ्य केन्द्र का भी आकस्मिक निरीक्षण किया गया, स्वास्थ्य केन्द्र में उपलब्ध दवाईयों का अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान पीढ़ापाल में जिला पंचायत सदस्य नरोत्तम पडोटी, वनमण्डलाधिकारी कांकेर आलोक बाजपेयी और एसडीएम धनंजय नेताम, कोदागांव के सरपंच पंचूराम नायक, आतुरगांव में सरपंच शिशुपाल पोटाई सहित अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी भी मौजूद थे।

कलेक्टर ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को निर्देशित करते हुए कहा कि आंगनबाड़ी में साफ सफाई पर भी विशेष ध्यान दें। आंगनबाड़ी केन्द्र में रंग रोगन के साथ आर्कषक बनाये, जिससे बच्चों को आंगनबाड़ी केन्द्र आने के लिए उत्साहित हो सके। जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी सीएस मिश्रा को आंगनबाड़ी के बच्चों का यूनिफार्म उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।

आंगनबाड़ी निरीक्षण पश्चात कलेक्टर, एसपी ने गौठान का निरीक्षण करते हुए वर्मी कम्पोस्ट बनाने का टांका, पशुओं के लिए चारा, पानी की व्यवस्था, समूह की महिलाओं के मांग पर कलेक्टर ने गौठान में बकरी शेड एवं मुख्य मार्ग तक सीसी सड़क बनाने स्वीकृति प्रदान किये। महिला स्व-सहायता समूह से चर्चा करते हुए कहा कि वर्मी कम्पोस्ट खाद अधिक से अधिक मात्रा में खाद उत्पादित करें जिससे समूह को अच्छी आमदनी प्राप्त हो सके।

पीढ़ापाल गौठान में अब तक 283 क्विंटल गोबर की खरीदी कर कम्पोस्ट खाद बनाई जा रही है। कलेक्टर, एसपी ने गौठान निरीक्षण के पश्चात प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का भी निरीक्षण किया। स्वास्थ्य केन्द्र में उपलब्ध मेडिसीन का जांच करते हुए डिलीवरी कक्ष, ड्रेसिंग रूम, अतिरिक्त रोगी कक्ष का भी जायजा लिया। डिलीवरी कक्ष छोटे होने के कारण ग्रामीणों की मांग पर अतिरिक्त कक्ष बनाये का स्वीकृति प्रदान करने की सहमति दी गई।

कलेक्टर चन्दन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा ने कोदागांव गौठान का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने गौठान में वर्मी कम्पोस्ट खाद का अवलोकन किया तथा चरवाहों के लिए मानदेय उपलब्ध कराने के निर्देश जनपद सीईओ को दिये। उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं उप स्वास्थ्य केन्द्र आतुरगांव का किया निरीक्षण कलेक्टर, एसपी ने आतुरगांव के जनचौपाल पश्चात उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं उप स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण कर साफ सफाई एवं रनिंग वाटर, शौचालय इत्यादि का जायजा लिया। उन्होंने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आतुरगांव में बालिकाओं के लिए शौचालय में पानी की व्यवस्था एवं साफ सफाई का जानकारी ली।

विद्यालय में बच्चों की संख्या अधिक होने पर अतिरिक्त कक्ष निर्माण कराने की सहमति प्रदान की गई। उन्होंने निरीक्षण पश्चात विद्यालय परिसर के गार्डन का भी अवलोकन किया तत्पश्चात उप स्वास्थ्य केन्द्र का भी आकस्मिक निरीक्षण किया गया, स्वास्थ्य केन्द्र में उपलब्ध दवाईयों का अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान पीढ़ापाल में जिला पंचायत सदस्य नरोत्तम पडोटी, वनमण्डलाधिकारी कांकेर आलोक बाजपेयी और एसडीएम धनंजय नेताम, कोदागांव के सरपंच पंचूराम नायक, आतुरगांव में सरपंच शिशुपाल पोटाई सहित अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी भी मौजूद थे।




About author

Mannu Ram Kawde

पत्रकारिता के लिए समर्पित . .



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top