कांकेर/बस्तर मित्र।
पुलिस अधीक्षक महोदय कांकेर शलभ कुमार सिन्हा (आईपीएस) के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पखांजूर धीरेंद्र कुमार पटेल व पुलिस अनुविभागिय अधिकारी पखांजूर रवि कुमार कुजूर के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी निरीक्षक एम डी देशमुख के नेतृत्व में आज दिनांक 08/05/22 को दो आरोपी को पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता मिली है।
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 18/ 4 /2022 के शाम करीब 7:30 बजे एक कॉलेज की छात्रा पखांजूर मे अपने घर के सामने मोबाइल फोन से बात कर रही थी कि एक अज्ञात व्यक्ति के द्वारा मोबाइल छीन कर भाग गया कि प्रार्थीया द्वारा थाना पखांजूर में लिखित रिपोर्ट की कि उनके रेड़मी नोट 7 मोबाइल को अज्ञात व्यक्ति द्वारा छीन कर भाग गया है जिसमे एक एटीएम कार्ड को भी रख दी है जिसमे पासवर्ड भी लिख कर रखी थी कि थाना पखांजूर में अपराध क्रमांक 48/22 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया विवेचना दौरान पता चला कि पखांजूर शहर में पुलिस अधीक्षक महोदय शलभ सिन्हा के जिला कांकेर पदस्थापना के तुरंत बाद पखांजूर में जगह जगह पर चौक चौराहा में कैमरा लगाया गया।
जिसकी मदद से उप निरीक्षक सत्यम साहू की टीम के द्वारा दिन रात मेहनत कर फुटेज खंगालने पर पता चला कि दो व्यक्ति उस समय उस क्षेत्र में दिख रहे हैं जिसकी पहचान कर अभिरक्षा में लिया गया जो अपना नाम शुभंकर सरकार व प्रशांत मंडल दोनों निवासी पीवी 41, थाना पखांजूर बताया जिससे हिकमत अमली से पूछताछ करने पर दोनों आरोपी जुर्म स्वीकार किया व बताया कि प्रार्थीया के मोबाईल को छिनकर , मोबाईल कवर में रखे एटीएम से ₹ 9500 निकाल लिया था कि ₹3500 को तथा एक नग रेडमी कंपनी का नोट 7 मोबाईल आरोपी गण से जप्त किया गया आरोपी द्वारा उपयोग में लाएं एटीएम को अंजारी नाला पखांजूर में फेंकना बताया। उक्त दोनो आरोपी को गिरफतार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है प्रकरण में धारा 380,511,34भादवि जोड़ी गई है।