बस्तर संभाग

बलात्कार के फरार आरोपी नारद मंडावी उर्फ नारद प्रधान को तमिलनाडू से गिरफ्तार करने में सफलता . . .

कांकेर/बस्तर मित्र।

पुलिस उप महानिरीक्षक कांकेर रेज कांकेर बालाजी राव मार्गदर्शन पर पुलिस अधीक्षक महोदय शलभ सिन्हा के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोरखनाथ बघेल एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चित्रा वर्मा, के पर्यवक्षेण में थाना आमाबेड़ा पुलिस ने पिड़िता द्वारा दिनांक 05.03.22 को रिपोर्ट दर्ज करायी।

बताया की नारद मंडावी उर्फ नारद प्रधान निवासी तुमसनार ने घटना दिनांक 25.12.21 से 02.03.22 के मध्य जबरदस्ती डरा धमका कर अपने साथ तमिलनाडू सोला सरंगी ले जाकर लगातार डरा धमका कर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाकर बलात्कार किया कि रिपोर्ट पर थाना आमाबेडा में अपराध क्रमांक 01/22 धारा 376,376 (2) (ढ), 366,506 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।

आरोपी की लगातार पतासाजी की जा रही थी आरोपी तमिलनाडू में रहकर अपना लोकेशन पता बदल रहा था। सायबर सेल कि मदद से आरोपी का लोकेशन ट्रेस की जा रही थी आरोपी का निश्चित लोकेशन मिलने पर थाना आमाबेड़ा के थाना प्रभारी के हमराह पार्टी रवाना होकर सायबर सेल की मदद से आरोपी नारद प्रधान उर्फ नारद मंडावी पिता लच्छु राम प्रधान जाति कलार निवासी आवासपारा तुमसनार थाना आमाबेड़ा को तमिलनाडू से गिरफ्तार किया गया। आरोपी को गिरफ्तारी करने में सायबर सेल कांकेर एवं पुलिस थाना आमाबेड़ा की संयुक्त टीम का योगदान सराहनीया रहा है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।




About author

Mannu Ram Kawde

पत्रकारिता के लिए समर्पित . .



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top