बस्तर संभाग

कांकेर जिले में आज से बस्तर फाईटर भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ . . .

कांकेर/बस्तर मित्र।

छत्तीसगढ़ शासन के मंशानुरूप बस्तर संभाग के अंदरुनी वनांचल क्षेत्र के युवा-युवतियों को बस्तर की शांति, सुरक्षा एवं विकास कार्य के साथ.साथ रोजगार का अधिक से अधिक अवसर प्रदाय करने के उद्देश्य से पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी नियमावली/नियमों के पालन में जिला उत्तर बस्तर कांकेर के लिए स्वीकृत बस्तर फाईटर आरक्षक के 300 पदों के लिए दिनांक 09.05.2022 से भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ हो रही है।

पुलिस अधीक्षक कांकेर द्वारा बस्तर फाईटर भर्ती प्रक्रिया हेतु सभी आवश्यक तैयारियों की समीक्षा किया गया। भर्ती प्रक्रिया योग्यता के अनुसार होगी, अभ्यार्थी अपनी लगन, मेहनत के साथ भर्ती प्रक्रिया में भाग ले किसी भी प्रकार के ठगो के जाल में न फंसे। भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ होते ही कई प्रकार के ढंग रुपये पैसे के माध्यम से भर्ती कराने की बात कहकर थोखाधड़ी करते हैं।

शलभ कुमार सिन्हा (भा0पु0से0) पुलिस अधीक्षक कांकेर द्वारा स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि भर्ती प्रक्रिया पुरी पारदर्शिता एवं ईमानदारी से होगी किसी भी प्रकार का प्रलोभन में न आवे भर्ती में शामिल युवक/युवतियों से ठगों द्वारा किसी भी प्रकार का पैसों के माध्यम से नौकरी लगाने संबंधी सूचना पर अविलंब पुलिस अधीक्षक कांकेर को अवगत करावे ।




About author



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top