कांकेर/बस्तर मित्र।
जिला कार्यालय में आयोजित जन चैपाल में कलेक्टर चन्दन कुमार को जिले के विभिन्न गांवों से पहुंचे 14 नागरिकों द्वारा अपनी समस्या से संबंधी आवेदन प्रस्तुत कर निराकरण करने की गुहाई लगाई। कलेक्टर ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और उनके निराकरण के लिए आश्वासन दिया।
जनचौपाल में नरहरपुर तहसील के ग्राम बागोड़ निवासी धु्रव कुमार एवं ग्रामीणजन, ग्राम डुमरपानी के सरपंच एवं कृषकगण, नरहरपुर वार्ड क्रमांक 13 के सुशीला ध्रुव, पखांजूर तहसील के ग्राम कौड़ो साल्हेभाट के सरपंच बसंत धु्रव, पखांजूर के उत्तम मिस्त्री, ग्राम सुलंगी निवासी नवल सिंह एवं अन्य ग्रामीणजन, पी.व्ही. 51 जयपुर के कौशिल्या समदार, चारामा तहसील के कहाड़गांदी निवासी संत कुमार उसेण्डी, ग्राम जेपरा के मनमोहन सिन्हा, चारामा निवासी आशाबाई, भण्डारीपारा कांकेर के कैलाश कुमार यादव, कांकेर अलबेलापारा पुष्पा ठाकुर, मिथलेश दुबे, ग्राम अंजनी निवासी मदनलाल साहू और कांकेर के धीरज मण्डावी ने आवेदन प्रस्तुत किये।
कलेक्टर चन्दन कुमार ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निराकरण करने के लिए निर्देशित किये हैं।