कांकेर/बस्तर मित्र।
राज्य सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री बाल संदर्भ सेवा योजना के तहत् महिला एवं बाल विकास विभाग तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा जिले के कुपोषित बच्चों को लाभान्वित किया जा रहा है। नरहरपुर तहसील के महिला एवं बाल विकास विभाग सेक्टर अमोड़ा के ग्राम पंचायत चनार के 09 बच्चों का मुख्यमंत्री बाल संदर्भ सेवा योजना के लिए चयनित किया गया था।
जिसके तहत् कुपोषण उन्मूलन हेतु चयनित ग्राम पंचायत चनार में तीन आंगनबाड़ी केन्द्रों से तीन-तीन बच्चों को मुख्यमंत्री बाल संदर्भ सेवा योजना का लाभ दिया जा रहा है। जिन बच्चों का चयन किया गया है वे बच्चे मध्यम एवं गंभीर कुपोषित की श्रेणी में आ रहे थे। सरकार द्वारा संचालित बाल संदर्भ सेवा योजना और पोषण पुनर्वास केन्द्र के माध्यम से बच्चों को 15 दिवस भर्ती कराया गया और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के माध्यम से विशेष देखभाल कर पौष्टिक आहार खिलाया गया।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के द्वारा नियमित रूप से गृह भेंट कर माताओं और बच्चों को उनके खानपान में सुधार लाने की सलाह दी गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा कुपोषित बच्चों को समय-समय पर निःशुल्क दवाई एवं टीकाकरण कराया गया, साथ ही इन बच्चों को जिले में संचालित किलकारी योजना का भी लाभ दिया गया, जिससे छः माह की अवधि में 09 बच्चों में से 05 बच्चे सामान्य श्रेणी में आ गये हैं तथा शेष बच्चों के वजन में भी निरंतर सुधार हो रहा है। बच्चों के माता-पिता ने बताया कि यह योजना कुपोषित बच्चों के लिए वरदान साबित हो रहा है।