बस्तर संभाग

दलदली में जल जीवन मिशन योजना का विधायक ने किया भूमिपूजन . . .

कांकेर/बस्तर मित्र।

नरहरपुर विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम दलदली में जल जीवन मिशन योजना के तहत संसदीय सचिव एवं विधायक शिशुपाल शोरी द्वारा रेट्रोफिटिंग कार्य का भूमिपूजन किया गया। इस अवसर पर जनपद पंचायत नरहरपुर के अध्यक्ष संजूलता नेताम, दलदली के सरपंच रीना नेताम उपस्थित थे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्री शोरी ने पानी के महत्व को बताते हुए कहा कि जल जीवन मिशन के आने से गाँव के लोगों को पानी की समस्या से राहत मिलेगी। उन्होनें कहा कि मुख्यमंत्री के द्वारा चलाये जा रहे सुराजी योजना के स्वरूप जल जीवन मिशन को भी गाँव की व्यवस्था में हाथ बटाने के लिए लोगो को प्रेरित करें। जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्राम दलदली में नल जल योजना के तहत गाँव के हितग्राहियों को हर घर में नल कनेक्शन के माध्यम से शुद्ध पेयजल प्राप्त होगा और इससे पानी की समस्या से निजात मिलेगी। कार्यक्रम को जनपद अध्यक्ष संजूलता नेताम और ग्राम पंचायत दलदली के सरपंच रीना नेताम ने भी संबोधित किया।

कार्यक्रम में जनपद पंचायत नरहरपुर के सभापति किशोर भास्कर, उपसरपंच सुदामा यादव, ग्राम पटेल सियाराम मरकाम, ग्राम माण्डाभर्री पूर्व सरपंच के तुलसी नेताम, महेन्द्र यादव, शिवा रेड्डी, सहायक अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय उपखण्ड नवीन कुमार साहू, छत्रपाल साहू सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे।




About author

Mannu Ram Kawde

पत्रकारिता के लिए समर्पित . .



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top