बस्तर संभाग

चारामा विकासखण्ड के ग्रामों में कलेक्टर, एसपी ने लगाई चौपाल, सुनी ग्रामीणों की समस्या . . .

कांकेर/बस्तर मित्र।

जिले के कलेक्टर चन्दन कुमार और पुलिस अधीक्षक श्री शलभ कुमार सिन्हा ने मंगलवार को चारामा विकासखण्ड के ग्राम गितपहर, टांहकापार और ग्राम पुरी में चौपाल लगाकर ग्रामीणों से रूबरू चर्चा करते हुए समस्या एवं शिकायतों की जानकारी ली तथा उनके निराकरण के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। सामाजिक सुरक्षा पेंशन, उचित मूल्य की दुकान से राशन का वितरण, मनरेगा मजदूरी का भुगतान, फसल बीमा क्षतिपूर्ति राशि का भुगतान, पेयजल की समस्या एवं जल जीवन मिशन के कार्य, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान अंतर्गत कुपोषित बच्चो एवं गर्भवती व पोषक माताओं को पौष्टिक गर्म भोजन का वितरण, स्कूल, आंगनबाड़ी का संचालन, विशेष ग्रामीण सचिवालय में प्राप्त आवेदन और उनका निराकरण इत्यादि की जानकारी ली गई तथा ग्रामीणों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि गांव की कोई विशेष समस्या हो तो भी बतायें।

ग्राम गितपहर में आयोजित जनचौपाल में ग्रामीणों की मांग पर गितपहर के शिकारीपारा जाने के मार्ग में पुलिया निर्माण के कार्य को शीघ्र पूरा करने, दुर्गाटोला में लूज हो गये विद्युत तार को सुधारने के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया। गितपहर के आवासपारा में पेयजल की समस्या को दूर करने, 06 वर्षीय बालिका कुमारी श्रद्धा मिश्रा पिता राजू मिश्रा का बेहतर ईलाज कराने तथा शौचालय निर्माण के लिए प्राप्त आवेदनों का निराकरण करने के निर्देश दिये गये। सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रकरणों के निराकरण के लिए विशेष शिविर आयोजित करने हेतु उप संचालक समाज कल्याण विभाग को निर्देशित किया गया, इसी प्रकार गितपहर में सीलिंग जमीन का सर्वे कराकर उसके आबंटन की कार्यवाही के लिए प्रकरण जिला कार्यालय को प्रस्तुत करने हेतु अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) चारामा को निर्देश दिये गये।

शासकीय योजनाओं की क्रियान्वयन की जानकारी लेने के दौरान ग्रामीणों द्वारा राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहिन कृषि मजदूर न्याय योजना के हितग्राहियों के आवेदन पर उचित कार्यवाही नहीं करने की मिलने पर ग्राम पंचायत के सचिव को निलंबित करने के निर्देश दिये गये। इसी प्रकार किसानों के फसल बीमा क्षतिपूर्ति राशि वितरण के संबंध में संतोषजनक जवाब नहीं देने के कारण कृषि विभाग के एसएडीओ को कारण बताओ नोटिस जारी करने के लिए निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा ने ग्रामीणों से चर्चा करते हुए पुलिस एवं कानून व्यवस्था से संबंधित कोई शिकायत या समस्या की जनाकारी लिया, जिस प्रकार ग्रामीणों द्वारा किसी प्रकार की शिकायत नहीं होने की जानकारी दी गई। एसपी श्री सिन्हा ने चौकी प्रभारी हल्बा को गांवों मे पेट्रोलिंग बढ़ाने के लिए निर्देशित किया।

कलेक्टर चन्दन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा ने ग्राम टांहकापार और ग्राम पुरी में भी जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्या व शिकायत सुनी। उनके द्वारा शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ली गई। ग्राम पंचायत में आयोजित ग्रामीण सचिवालय में प्राप्त आवेदन एवं उनके निराकरण के संबंध में भी पूछताछ किया तथा ग्रामीणों को समझाईश देते हुए कहा कि प्रत्येक सप्ताह ग्राम पंचायत में आयोजित ग्रामीण सचिवालय में भी ग्रामीणजन अपनी समस्या सबंधित आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं, सचिवालय में प्राप्त आवेदनों का भी निराकरण जिला प्रशासन द्वारा पूरी गंभीरता के साथ किया जाता है। उनके द्वारा ग्रामीणों की मांग पर वार्ड क्रमांक- 01 में बोर खनन कराने के निर्देश दिये गये तथा गौठान में किये गये कार्य का मजदूरी भुगतान के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

ग्राम पुरी में आयोजित जनचौपाल में कलेक्टर, एसपी द्वारा ग्रामीणों से चर्चा करते हुए वनाधिकार मान्यता पत्रों का वितरण, पेयजल, उचित मूल्य दुकान से राशन वितरण, गर्भवती एवं पोषक माताओं तथा कुपोषित बच्चों को पौष्टिक गर्म भोजन का वितरण, नांमातरण बंटवारा प्रकरणों का निराकरण इत्यादि के संबंध में जानकारी लिया। चर्चा के दौरान ग्रामीणों द्वारा ग्राम पुरी में गौठान शुरू कराने के लिए मांग की गई, जिस पर कलेक्टर द्वारा वनमण्डलाधिकारी कांकेर को आवर्ती चराई के तहत गौठान निर्माण के लिए तत्काल कार्यवाही करने एवं वन अधिकार मान्यता पत्रों से संबंधित प्रकरणों के निराकरण के लिए भी निर्देशित किया गया। इसके लिए वन विभाग के अधिकारियो के साथ बुधवार को क्षेत्र भ्रमण करने के निर्देश दिये गये। राज मिस्त्री प्रशिक्षण के मानदेय का भुगतान अविलंब करने के लिए श्रमपदाधिकारी को निर्देशित किया गया।

ग्राम पुरी से आमाडुला मार्ग निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करने के लिए लोक निर्माण विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया गया तथा ग्राम पुरी के वार्ड क्रमांक-03 में पेयजल समस्या के निदान के लिए हैण्डपंप स्थापित करने हेतु पीएचई के अधिकारी को निर्देश दिये गये। पुलिस अधीक्षक श्री शलभ कुमार सिन्हा द्वारा ग्राम टांहकापार एवं पुरी के चौपाल में पुलिस से संबंधित समस्या, शिकायत की जानकारी ली गई, जिस पर ग्रामीणों द्वारा पुलिस से संबंधित शिकायत नहीं होने की जानकारी दिया गया। एसपी श्री सिन्हा ने थाना प्रभारी चारामा को क्षेत्र के ग्रामों में गस्त बढ़ाने के निर्देश दिये। जन चौपाल के दौरान विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी, चारामा जनपद पंचायत के अध्यक्ष अरूण मरकाम, एसडीएम सी.एल ओंटी, तहसीलदार एच.एल नायक, जनपद सीईओ जी.एस बढ़ई सहित मैदानी अधिकारी कर्मचारी, संबंधित ग्राम पंचायत के पंच, सरपंच और ग्रामीणजन बड़ी संख्या में मौजूद थे।




About author

Mannu Ram Kawde

पत्रकारिता के लिए समर्पित . .



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top