कांकेर/बस्तर मित्र।
कांकेर 05/05/2022 से आरंभ हुई ग्रीष्मकालीन फुटबॉल एवं कराटे खेल में 8 वर्ष से 22 वर्ष तक बालक बालिका विद्यालयीन /एवं अविद्यालयीन खिलाड़ियों का शानदार छठवें दिन में फुटबॉल कोच सतीश यादव संतोष शर्मा एवं दिनेश ठाकुर विजय नाग कुशल मार्गदर्शन में नरहरदेव खेल मैदान में अभ्यास कराया जा रहा है।
फुटबॉल प्रशिक्षण शिविर मे 90 बच्चे प्रशिक्षण ले रहे हैं, फुटबॉल के नियमों के साथ ही 8 वर्ष से 14 वर्ष के बालको का 4 समूह मे बांटकर न्यू नारायण क्रीड़ा समिति के फुटबॉल प्रशिक्षानो द्वारा शानदार ढंग से ट्रेनिंग कोचिंग और नियमों की जानकारी खिलाड़ियों को दिया जा रहा है ग्रीष्मकालीन इस प्रशिक्षण में बच्चे उत्साह पूर्वक भाग ले रहे हैं ।