कांकेर/बस्तर मित्र।
बस्तर फाईटर्स के लिए जिले में 300 जवानों की भर्ती की जायेगी, इसके लिए जिले के आवेदकों का दस्तावजों का सत्यापन का का कार्य किया जा रहा है। सत्यापन के लिए खेल मैदान सिंगारभाट में 20 टेबल लगाये गये हैं, जहॉ पर पुलिस के अधिकारियों द्वारा उम्मीदवारों के दस्तावेजों का सत्यापन किया जा रहा है तथा सत्यापन पश्चात शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित की जायेगी।
जिले के कलेक्टर चन्दन कुमार और पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा ने आज खेल मैदान सिंगारभाट पहुंचकर उम्मीदवारों के दस्तावेजों का सत्यापन कार्य का अवलोकन किया एवं उम्मीदवारों से बातचीत भी की। कलेक्टर चन्दन कुमार ने ग्राम चारामा विकासखण्ड के ग्राम डोकला निवासी कुमारी खिलेश्वरी साहू एवं मनीषा सिन्हा तथा नरहरपुर विकासखण्ड के ग्राम कुसुमपानी निवासी कुमारी सीमा कुंजाम एवं लतेश्वरी से बातचीत कर दस्तावेजों का सत्यापन एवं उनके तैयारियों के संबंध में जानकारी लिया।
मौके पर उपस्थित पुलिस अधिकारियो ने बताया कि बस्तर फाईटर्स के लिए 15 हजार 152 आवेदन प्राप्त हुये है। महिला अभ्यर्थियों के सदस्तावेजों का पहले सत्यापन किया जा रहा है, उसके बाद पुरूष उम्मीदवारों के दस्तावेजों का सत्यापन किया जायेगा। पहले दिन 01 हजार 329 महिला के दस्तावेजों का सत्यापन होने की जानकारी दी गई तथा आगामी दिवस से पुरूष उम्मीदवारों के दस्तावेजों का सत्यापन किये जाने के संबंध में बताया गया।