कांकेर/बस्तर मित्र।
छत्तीसगढ़ शासन के मंशानुरुप बस्तर संभाग के अंदरुनी वनांचल क्षेत्र के युवा-युवतियों को बस्तर की शांति, सुरक्षा एवं विकास कार्य के साथ-साथ रोजगार का अधिक से अधिक अवसर प्रदाय करने के उद्देश्य से पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी नियमावली/नियमों के पालन में जिला उत्तर बस्तर कांकेर के लिए स्वीकृत बस्तर फाईटर्स आरक्षक के 300 पदों के लिए दिनांक 09.05.2022 से भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ की गई है।
दिनांक 09.05.2022 से सिंगारभाट कांकेर मैदान में प्रारंभ है, भर्ती प्रक्रिया में विगत दो दिनों में 2500 से ज्यादा अभ्यर्थियों के कागजात जांच किया गया है,लगातार तीसरे दिन दिनांक 11.05.2022 को बस्तर फाईटर्स की भर्ती प्रक्रिया जारी है। बस्तर फाईटर्स की भर्ती प्रक्रिया में अंदरूनी क्षेत्रों से भी काफी संख्या में अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं। शलभ कुमार सिन्हा (भा0पु0से0) पुलिस अधीक्षक कांकेर द्वारा स्पष्ट किया गया है कि,भर्ती प्रक्रिया पुरी पारदर्शिता एवं ईमानदारी से होगी, भर्ती प्रक्रिया में शामिल युवक/युवतियों किसी भी ठगों के प्रलोभन व झांसे में न आवे।