
टीम इंडिया (Team India) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) क्रिकेट की दुनिया में सोशल मीडिया किंग बन चुके हैं, फोटो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) पर उनके फॉलोअर्स की तादाद में जबर्दस्त इजाफा हुआ है.
भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के फोटो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) पर फॉलोअर्स की तादात 150 मिलियन हो गई है, इस मुकाम को हासिल करने वाले वो पहले और इकलौते भारतीय बन गए. खेल की दुनिया में वो इंस्टाग्राम फॉलोअर्स के मामले में चौथे नंबर पर हैं.
337 मिलियन फॉलोअर्स के साथ फुटबॉलर (Cristiano Ronaldo) इस लिस्ट में टॉप पर हैं, जबकि दूसरे नंबर पर लियोनल मेस्सी (Lionel Messi) हैं जिनके 260 मिलियन फॉलोअर्स हैं, वहीं नेमार जूनियर (Neymar Jr) 160 मिलियन फॉलोअर्स के साथ तीसरे नंबर पर हैं.
टीम इंडिया (Team India) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के इंस्टाग्राम फॉलोअर्स की तादाद एशियन सेलिब्रटीज में सबसे ज्यादा है. कोहली इससे पहले इंस्टाग्राम पर 75 मिलियन फॉलोअर्स तक पहुंचने वाले पहले एशियाई बन गए थे.
इंस्टाग्राम (Instagram) के अलावा विराट कोहली (Virat Kohli) की ट्विटर (Twitter) और फेसबुक (Facebook) जैसे दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी जबरदस्त फैन-फॉलोइंग है. अब तक उनके ट्विटर पर 43.4 मिलियन और फेसबुक पर 48 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.