बस्तर संभाग

गौठान ग्राम बयानार में किया गया वर्मी खाद का भंडारण . . .

कांकेर/बस्तर मित्र।

राज्य शासन के सुराजी योजना अंतर्गत गोधन न्याय योजना के तहत गौठानों में महिला स्व-सहायता समूह द्वारा गोबर खरीदीकर वर्मीकम्पोस्ट बनाया जा रहा है, जिसे किसानों को विक्रय करने के लिए लेम्पस में भण्डारण किया जा रहा है।

भानुप्रतापपुर विकासखण्ड के गौठान ग्राम बयानार के शीतला महिला स्व सहायता द्वारा 20 क्विंटल 10 किलोग्राम उत्पादित वर्मीकम्पोस्ट को 67 बैगों में पैकिंग कर बैजनपुरी लेम्पस में भंडारण किया, जिसका राशि 20 हजार 100 सौ रुपए है।

इस दौरान बयानार गौठान के नोडल अधिकारी प्रवीण कवाची, लेम्पस प्रबंधक नीलेश नाग, गोदाम प्रभारी जीवन कैमरो, हरेश कुरेटी, निर्मला साहू एंव महिला समूह के सदस्य उपस्थिति थे।




About author



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top