बस्तर संभाग

संसदीय सचिव, कलेक्टर, एसपी ने किया अमोड़ा स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण . . .

कांकेर/बस्तर मित्र।

संसदीय सचिव एवं कांकेर विधानसभा क्षेत्र के विधायक शिशुपाल शोरी, जिले के कलेक्टर चन्दन कुमार और पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा ने नरहरपुर विकासखण्ड के ग्राम अमोड़ा में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण किया। उनके द्वारा स्वास्थ्य केन्द्र के ओपीडी कक्ष, महिला वार्ड, पुरूष वार्ड, स्टोर रूम इत्यादि का आवलोकन किया गया तथा स्टॉक रजिस्टर की जांच भी की गई एवं दवाईयां की उपलब्धता के संबंध में पूछताछ किया गया।

महिला एवं पुरूष वार्ड में भर्ती मरीजों से बातचीत कर उनके ईलाज के संबंध में जानकारी लिया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री चन्दन कुमार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अमोड़ा के लिए अतिशीघ्र एम्बुलेंस उपलब्ध कराने तथा स्टॉफ क्वाटर की मरम्मत कराने की बात भी कही।

निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुमीत अग्रवाल, एसडीएम कांकेर धनंजय नेताम, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालना अभियंता एस.एल मरकाम, पीएचई के कार्यपालन अभियंता एसआर नेताम, समाज कल्याण विभाग के उप संचालक सिनीवाली गोयल, तहसीलदार अखिलेश ध्रुव, जनपद सीईओ पीके गुप्ता भी मौजूद थे।




About author

Mannu Ram Kawde

पत्रकारिता के लिए समर्पित . .



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top