जगदलपुर /बस्तर मित्र।
ग्रीष्म कालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 17 मई से शहर के विभिन्न खेल मैदानो पर आयोजित किया जा रहा है, 21 दिवसीय ग्रीष्म कालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन प्रति वर्ष ग्रीष्म अवकाश पर किया जाता है। प्रशिक्षण शिविर का उद्देश्य अवकाश के समय बालक बालिकाओं को अधिक से अधिक खेल मैदान की ओर आकर्षित कर उनमें खेल के प्रति रूचि जागृत करना है। शिविर के दौरान खिलाड़ियों को स्थानीय खेल संघो के वरिष्ठ खिलाडी एवं व्यायाम शिक्षकों के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा जिसमें आगंतुक खिलाडियों को खेल की बारिकियों से अवगत कराया जाता है।
जिला मुख्यालय सहित सुविधानुसार विकासखण्ड मुख्यालयों में भी हॉकी मिनी स्टेडियम पंडरीपानी एवं चोडीमेटावाडा, वालीबाल मारडूम माड़पाल प्रियदर्शनी स्टेडियम, बास्केटबाल प्रियदर्शनी स्टेडियम, हेण्डबाल प्रियदर्शनी स्टेडियम क्रीडा परिसर धरमपुरा फुटबाल सीटी ग्राउंड, डिमरापाल लालबाग ग्राउंड, धरमपुरा, कबड्डी लोहांडीगुडा क्रीडा परिसर, क्याकिंग कनोईगं दलपत सागर, शतरंज प्रियदर्शनी स्टेडियम, एथलेटिक्स प्रियदर्शनी स्टेडियम, लोहण्डीगुडा, जूडो विद्या ज्योति स्कूल, कराते कर्मचारी भवन शहीद पार्क के पीछे जगदलपुर में खेल प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाना प्रस्तावित है। शिविर सुबह 6.00 बजे से 7.30 बजे तक एवं संध्या 5.00 बजे से 6.30 बजे तक सुविधानुसार लगाए जाएंगे। प्रशिक्षण शिविर हेतु आवश्यक खेल सामग्री उपलब्ध बजट के आधार पर विभाग द्वारा उपलब्ध करायी जाएगी।
ग्रीष्म कालीन खेल प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने वाले खिलाडियों को समापन अवसर पर प्रमाण पत्र प्रदाय किए जाएगा। शिविर में नियमित उपस्थिति अनुशासन उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रत्येक खेल के एक एक बालक बालिका को समापन अवसर पर पुरस्कृत किया जाएगा साथ ही प्रशिक्षकों को भी समापन अवसर पर सम्मानीत किया जाएगा। प्रशिक्षण शिविर का औपचारी शुभारंभ 17 मई को संबंधित ग्राउंड पर किया जाएगा। खेल शिविर में भाग लेने के इच्छुक खिलाडी संबंधित मैदान पर प्रशिक्षकों से सम्पर्क कर प्रशिक्षण में शामिल हो सकते है।