बस्तर संभाग

जिला न्यायालय कांकेर के अधिकारी/कर्मचारी डीसीबी प्रभारी, उप निरीक्षक, प्रधान आरक्षक को फिंगर प्रिंट कम्प्यूटाईज्ड प्रशिक्षण . . .

कांकेर/बस्तर मित्र।

मनिस्ट्री ऑफ लॉ एण्ड जस्टिस भारत सरकार के राजपत्र में फिंगर प्रिंट के कानूनी मान्यता के संबंध में प्रकाशित आदेश पर पुलिस मुख्यालय नवा रायपुर के आदेश के पालन में पुलिस मुख्यालय रायपुर से कम्प्यूटाईज्ड फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट निरीक्षक अजय कुमार साहू, कमलेश्वर सिंह के द्वारा शलभ कुमार सिन्हा (भा0पु0से0) पुलिस अधीक्षक कांकेर व नोडल अधिकारी गोरखनाथ बघेल अति0 पुलिस अधीक्षक कांकेर, डॉ0 अनुराग झा उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) कांकेर के निर्देशन में जिले के थाना कांकेर, चारामा, नरहरपुर, भानुप्रतापपुर, कोरर, हल्बा, दुधावा व जिला न्यायालय कांकेर के अधिकारी/कर्मचारी डीसीबी प्रभारी दयालू राम साहू उप निरीक्षक व प्रधान आरक्षक शिवलाल कोर्राम, कुंभकरण सलाम तथा आरक्षक हरेन्द्र नेताम, शतानु जुर्री, अनेश कोरेटी, रेशमी गोटी, बिलखंभ वट्टी, कमलेश मरकाम, हेमंत कुमार बर्मन, शिवकुमार बघेल, अशवन कोड़ोपी, राहुल कुमार, संतराम कोर्राम, कोमल नुरूटी, शिशुपाल सोरी, रामचन्द्र कश्यप, परमानन्द पटेल को प्रथम चरण में 02 दिवसीय कम्प्यूटाईज्ड फिंगर प्रिंट का प्रशिक्षण पुलिस कार्यालय कांकेर में दिया गया।

उक्त कम्प्यूटाईज्ड प्रशिक्षण से थाना एवं चौकी में गिरफ्तार सभी आरोपी/संदेही/निगरानी बदमाश/गुण्डा बदमाश/अज्ञात मृतकों तथा न्यायालय से दोषसिद्व अपराधियों का फिंगर पिं्रट तैयार कर नेशनल ऑटोमेटिक फिंगर प्रिंट आईडेंटिफिकेशन सिस्टम में अपलोड किया जावेगा जिससे संपूर्ण भारत में अपराध घटित करने वाले अपराधी एक स्थान से दूसरे स्थान बदलकर अपराध घटित करने की स्थिति में फिंगर प्रिंट से तुरंत ट्रेस होकर पुलिस के गिरफ्त में होगा। उक्त ट्रेनिंग के दूसरे व तीसरे चरण में संपूर्ण जिले के आरक्षकों को प्रशिक्षित कर कम्प्यूटाईज्ड फिंगर प्रिंट के माध्यम से पुलिस आरोपियों तक पहुॅंचेगा।




About author

Mannu Ram Kawde

पत्रकारिता के लिए समर्पित . .



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top