कांकेर/बस्तर मित्र।
राज्य शासन द्वारा गैर धान फसलों की खेती को बढ़ावा देने के लिए सहकारी बैंकों के माध्यम से कृषि ऋण उपलब्ध कराया जायेगा। कलेक्टर चन्दन कुमार ने जिले के सभी सहकारी बैंकों में शाखा स्तर पर बैठक आयोजित कर गैर धान फसलों की खेती को प्रोत्साहित करने के लिए निर्देश दिये हैं।
स्थानीय ग्रामीण, कृषि विस्तार अधिकारी एवं ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी द्वारा किसानों को प्रोत्साहित कर शाखा स्तर पर बैठक में आमंत्रित किया जायेगा। सहकारी बैंक के शाखा प्रबंधक द्वारा किसानों को गैर धान फसलों के लिए नियमानुसार ऋण की स्वीकृति दी जायेगी।