

चारामा आदिवासी युवा छात्र संगठन ब्लॉक चारामा व अन्य समुदाय के युवाओं ने हसदेव अरण्य का विरोध कर रहे ग्रामीणों के समर्थन में हसदेव अभ्यारण बचाव आंदोलन के समर्थन में और शांतिपूर्वक पोस्टर प्रदर्शन पोटाई चौक (कोरर चौक) में किया गया। सभी युवा एकत्रित होकर ठाकुर रामप्रसाद पोटाई का माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की उसके बाद शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन किया और राज्यपाल, राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।
संगठन के जिला अध्यक्ष राकेश दर्रो के आव्हान पर ब्लॉक अध्यक्ष असवन कुंजाम के नेतृत्व में ब्लॉक के युवा, पर्यावरण प्रेमी, समाज के युवाओं को आंदोलन में सम्मलित होने और इस अभियान को सफल बनाने की अपील की थी। छत्तीसगढ़ के सरगुजा का हसदेव अरण्य की जंगलों की कटाई शुरु कर दी गई है जिसको लेकर स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश है और विरोध भी कर रहे है। जहां कोयला खनन के लिए लगभग दो लाख पेड़ काटे जायेंगे।
आदिवासियों के भारी विरोध के बाद भी हसदेव अरण्य क्षेत्र के परसा कोल ब्लॉक के विस्तार को 6 अप्रैल 2022 को अधिकारिक रुप से मंजूरी दे दी गई है। छत्तीसगढ़ के परसा में घने हसदेव अरण्य जंगल में ओपन कोल माइनिंग को मंजूरी मिल गई है। इस खनन की क्षमता पांच लाख टन राज्य विद्युत उत्पादक निगम (आर.वी.यू.एन.एल.) को आबंटित किया गया है। प्रस्तावित खदान में 1252.44 हे. जमीन आ रही है। और 841 हे. जंगल की जमीन है 45 हे. सरकारी है। यहां जंगलों की काटाई कर कोयले की खदाने शुरु होंगी। जिसके विरोध में युवाओं के द्वारा हसदेव अरण्य जंगल को उजाड़ना बंद करो, कोल खनन के लिए वृक्षों की कटाई बंद करो, विकास के नाम पर आदिवासी विस्थापन बंद करो, हसदेव बचाओ, माटी बचाओं, परसाकोल बचाओ, जंगल बचाओ। की मांग को लेकर आदिवासी युवा छात्र संगठन ने पोस्टर अभियान चलाकर प्रदर्शन किया गया।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष राकेश दर्रो, ब्लॉक अध्यक्ष असवन कुंजाम, जिला उपाध्यक्ष लीकेश मंडावी, अभिलेश शोरी, मुकेश जुर्री, चंद्रशेखर केशरी, जिला अध्यक्ष सतनामी समाज युवा प्रकोष्ठ, अनूप वर्मा, पप्पू टंडन, राहुल नागवंशी मोनिका नेताम, दीपक दर्रो, किरण मरकाम आदि उपस्थित थे।