बस्तर संभाग

GST की चोरी एवं फर्जी बिल की आड़ में गेबियन निर्माण कार्य पूर्ण . . .

बस्तर मित्र/कांकेर।

कांकेर जिले के नरहरपुर तहसील के ग्राम पंचायत रिसेवाड़ा में दिनांक 09/04/2021 को नकटी नाला में गेबियन संरचना का निर्माण कार्य किया गया था। जिसकी स्वीकृति राशि 2.716 लाख रूपये है। इस गेबियन निर्माण कार्य में पूर्ण रूप से आयकर की चोरी एवं फर्जी बिल का भुगतान करने का मामला सामने आया है। निर्माण कार्य ऐजेंसी ग्राम पंचायत रिसेवाड़ा के तकनिकी सहायक योगेश भेड़िया, लोकपाल अजय कुमार शर्मा, ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना मनरेगा अधिकारियों एवं सरपंच, सचिव की मिली भगत से इस तरह के फर्जीवाड़ा कार्य को पूर्ण किया गया है।

गेबियन निर्माण कार्य में GST चोरी एवं फर्जी बिल का विवरण -

1. गीता ट्रैडर्स मेन रोड़ नरहरपुर जाली तार - 49,613 रू. ( उन्चास हजार छः सौ तेरह रू. )

2. राजपुत ब्रदर्श, साहू पारा बागोडार कांकेर - 1,29,000 रू. ( एक लाख उन्तीस हजार रू. )

3. राजपुत ब्रदर्श, साहू पारा बागोडार कांकेर - 64,000 रू. ( चौसठ हजार रू. )




About author



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top