बस्तर मित्र/कांकेर।
पुलिस अधीक्षक सलभ सिन्हा के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धीरेन्द्र पटेल के मार्गदर्शन तथा अनुविभागीय अधिकारी, पुलिस अंतागढ़ अमर सिदार के पर्यवेक्षण में आज थाना कोयलीबेड़ा पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार किया। कोयलीबेड़ा थाना की रहने वाली प्रार्थिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह खुंटगांव जंगल में जलाउ लकड़ी इकट्ठा करने के लिए गयी थी। आरोपी दुर्गेश दुग्गा पीड़िता के पास आकर बोला कि मैं तुम्हे चाहता हूं और तुमसे शादी करूंगा बोलकर जबरदस्ती पीड़िता से बलात्कार किया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। जिससे पीड़िता 6 माह का गर्भ में है। जब पीड़िता द्वारा आरोपी को शादी करने बोला तो शादी करने से साफ इंकार कर दिया।
पीड़िता की रिपोर्ट के बाद आरोपी दुर्गेश दुग्गा को गिरफ्तार करने टीम गठित किया गया। थाना प्रभारी निरीक्षक चाणक्य नाग, सअनि मनोज जैन, फाल्कान टीम प्रभारी सअनि सरवन कुलदीप एवं प्रआर - 422,308 आरक्षक - 1228, 722, 1264, 61 सहाआर - 275, 271, 222, 217 के साथ आरोपी दुर्गेश दुग्गा को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय आदेश से अभिरक्षा में जेल भेजा गया है।