कांकेर/बस्तर मित्र।
जिले के बेरोजगार युवाओं को बेहतर भविष्य एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए मुख्यमंत्री कौशल विकास योजनांतर्गत महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था कांकेर, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था भानुप्रतापपुर और औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था चारामा में डोमेस्टिक डाटा एण्ट्री ऑपरेटर कोर्स तथा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था पखांजूर में असिस्टेंट इलेक्ट्रिशियन कोर्स में प्रशिक्षण दिया जायेगा।
प्रशिक्षण हेतु काउंसलिंग का आयोजन 18 से 20 मई 2022 तक प्रातः 11 बजे से दोपहर 03 बजे तक संबंधित संस्थाओं में किया जायेगा। महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था कांकेर के प्राचार्य श्री सुरेश कुमार धु्रव ने जानकारी दी है कि जिले के ऐसे युवा जो 18 वर्ष या उससे अधिक आयु के हैं वे 10वीं एवं 12वीं की अंकसूची, आधार कार्ड, पासपोर्ट साईज के चार फोटोग्राफ एवं निवास प्रमाण पत्र की छायाप्रति के साथ संबंधित संस्था में काउंसलिंग में उपस्थित होकर अपना पंजीयन करवा सकते हैं।